मप्र में कोरोना के नए केसों की संख्या अब कम होती नजर आ रही, अब सिर्फ इंदौर में 2.1% और भोपाल में 2.2% पॉजिटिविटी , ओर अन्य 50 जिलाें में संक्रमण की दर 2% से नीचे |
मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर मिली राहत,कम होते दिख रहे कोरोना के केस ।। प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 100% के करीब, ओर अन्य 50 जिलाें में संक्रमण की दर 2% से नीचे आती देख रही |
प्रदेश के छह जिलाें में 10 से ज्यादा केस
- एक्टिव केस 7071 रह गए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी 0.8% तथा बुधवार की पॉजिटिविटी 0.6% है।
- छह जिलों में ही अब 10 से अधिक केस। इंदौर में 144, भोपाल में 104, जबलपुर में 39, उज्जैन में 13, बैतूल में 12 तथा रतलाम में 11 नए केस आए हैं।
- 10 जिलों आलीराजपुर, भिंड, दतिया, डिंडोरी, गुना, हरदा, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली तथा टीकमगढ़ में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला।
- आलीराजपुर जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है।
मप्र में कोरोना के नए केसों की संख्या अब 500 से भी कम हो गई है। बुधवार को 453 केस मिले। इसके साथ ही 52 में से 50 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत से नीचे आ गई है। सिर्फ इंदौर में 2.1% और भोपाल में 2.2% पॉजिटिविटी रह गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई। इसमें बताया गया कि रिकवरी रेट भी 100% के करीब यानी 98% हो गया है। ताजा हालातों के मद्देनजर 15 जून से पहले ही ढील बढ़ाई जा सकती है। बही मॉल, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल समेत बाकी निर्णय 15 जून के बाद ही लिए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि अब ऐसे प्रयास किए जाएं, जिससे प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो उसका असर हो ही नहीं या काफी कम रहे। अधिक से अधिक टेस्टिंग जारी रखी जाए। लोगों के पास जा-जाकर टेस्ट हों। कोरोना संक्रमित को तलाशकर उसे आइसोलेट कर उसका उपचार किया जाए। वैक्सीन कोरोना का सुरक्षा कवच है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का सघन अभियान चलाया जाए।
टिप्पणियाँ