सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल मे बनेगा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जहा मिलेगा हड्‌डी से संबंधित समस्याओं का इलाज। भोपाल के ईदगाह हिल्स पर ही बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अब नही होगी कोई असुविधा हड्‌डी से संबंधित समस्याओं के इलाज मे।।

  भोपाल मे बनेगा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जहा  मिलेगा हड्‌डी से संबंधित समस्याओं का इलाज। भोपाल के ईदगाह हिल्स पर ही बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अब नही होगी कोई असुविधा  हड्‌डी से संबंधित समस्याओं के इलाज मे।।  भोपाल मे इस  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को बनबाने के लिये  केन्द्र सरकार ने दो साल पहले ही प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी थी। ओर साथ ही इसके लिए केन्द्र  सरकार ने 46 करोड़ रुपए भी स्वीकृत कर दिए है।इस  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस  मे  ओपीडी व एक्सरे, सिटी स्कैन, एमआरआई की सुविधा रहेगी।  इस सेंटर में वार्ड,ओटी, मॉड्यूलर ओटी जिसमें कूल्हा प्रत्यारोपण, स्पाइन की सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा होगी। इसके अलावा फिजियोथेरपी सेंटर होगा। इतना ही नही इस में सर्जरी के बाद आधुनिक उपकरण की सुविधा मरीजों को मिलेगी।  मध्यप्रदेश में हड्‌डी से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल के ईदगाह हिल्स पर टीबी अस्पताल के पास बनेगा। पहले यह सेंटर हमीदिया अस्पताल परिसर में बनना प्रस्तावित था। इस सेंटर के बनने के बाद हड्‌डी से जुड़ी बीमारियों का इला...

स्त्रियो ने किया बर सावित्री व्रत पूजन,मागी पति की लंबी आयु ।

  स्त्रियो ने किया  बर  सावित्री व्रत  पूजन   ,मागी  पति की लंबी आयु ।  ये व्रत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन सावित्री ने सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लिए थे ! तभी से ये व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने लगा ! इस व्रत में वट वृक्ष का महत्व बहुत होता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ का पूजन करती है और उसकी परिक्रमा लगाती हैं ! ऎसा माना जाता है कि पतिव्रता  सावित्री  ने अपने पति के प्राण वापस लाने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर कठोर तपस्‍या की थी। इसलिए इसे वट  सावित्री  व्रत कहा जाने लगा। इस दिन वटवृक्ष को जल से सींचकर उसमें हल्दी लगाकर कच्चा सूत लपेटते हुए उसकी परिक्रमा की जाती है। साथ ही शुभ वस्तुएं भी अर्पित की जाती हैं।

मप्र में कोरोना के नए केसों की संख्या अब कम होती नजर आ रही, अब सिर्फ इंदौर में 2.1% और भोपाल में 2.2% पॉजिटिविटी , ओर अन्य 50 जिलाें में संक्रमण की दर 2% से नीचे |

  मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर मिली राहत,कम होते दिख रहे कोरोना के केस ।।  प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 100% के करीब, ओर अन्य 50 जिलाें में संक्रमण की दर 2% से नीचे आती देख रही | प्रदेश के छह जिलाें में 10 से ज्यादा के स एक्टिव केस 7071 रह गए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी 0.8% तथा बुधवार की पॉजिटिविटी 0.6% है। छह जिलों में ही अब 10 से अधिक केस। इंदौर में 144, भोपाल में 104, जबलपुर में 39, उज्जैन में 13, बैतूल में 12 तथा रतलाम में 11 नए केस आए हैं। 10 जिलों आलीराजपुर, भिंड, दतिया, डिंडोरी, गुना, हरदा, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली तथा टीकमगढ़ में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला। आलीराजपुर जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है।  मप्र में कोरोना के नए केसों की संख्या अब 500 से भी कम हो गई है। बुधवार को 453 केस मिले। इसके साथ ही 52 में से 50 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत से नीचे आ गई है। सिर्फ इंदौर में 2.1% और भोपाल में 2.2% पॉजिटिविटी रह गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई। इसमें बताया गया कि रिकवरी रेट भी 100% के करीब यानी 9...

भोपाल में पेट्रोल और डीजल के रेट रिकॉर्ड स्तर पर, शनिवार रात पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी ,अब भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103 रुपए 23 पैसे जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए 56 पैसे हो गई भोपाल में पेट्रोल के दाम 6 दिन में तीसरी बार बढ़ाए गये|

पेट्रोल ओर डीजल के दाम ने छुआ आसमान फ़िर बढ़ चढ़े पेट्रोल ओर डीजल के दाम : अब फ़िर  भोपाल में पेट्रोल के दाम 6 दिन में तीसरी बार बढ़ाए गये,आज 28 पैसों की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 103.23 रुपए पर पहुंचा, केवल 3 दिन में 56 पैसे बढ़ गए। ☝ मई में 4.01 पैसे और डीजल 4.74 पैसों की बढ़ोतरी हुई ☝ जून में शुरुआती सप्ताह में ही तीन बार बढ़ चुके रेट इन तारीखों को हुई बढ़ोतरी -: मई में 17 बार यानी 1, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 को रेट बढ़े। जून में पहले सप्ताह में ही 1, 4 और 6 जून को दाम बढ़े। भोपाल में पेट्रोल-डीजल पर एक नजर :- दिन सादा पेट्रोल सादा डीजल पेट्रोल पावर डीजल टर्बो 6 जून 103.23 रुपए 94.56 106.9 97.91 1 जून 102.67 रुपए 93.95 106.35 97.3 12 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम का  रिकॉर्ड कुछ इस तरह है । भोपाल में 12 मई को पेट्रोल ने 100 रुपए और डीजल ने 90 रुपए के आंकड़े को पार किया था। उसके बाद से ही दोनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं। मई में 17 बार और जून में अब तक 3 बार रेट बढ़ाए जा चुके हैं। मई में पेट्रोल के दाम 4 रुपए से ज्यादा बढ़े एक मई को पेट्रोल 98 रुपए 39...

3 जून से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए स्कूल संबंधी जानकारी http://rteportal.mp.gov.in पर रहेगी।

मध्यप्रदेश में नि:शुल्क एडमिशन के लिए आज से निजी स्कूलों की जानकारी पोर्टल पर जारी होगी, शिक्षा अधिनियम के तहत  MP में निःशुल्क एडमिशन के लिए आज से निजी स्कूलों की जानकारी पोर्टल पर जारी ,5 जून तक दावा आपत्ति कर सकेंगे । मध्यप्रदेश के   निजी स्कूल को अपने स्वयं के स्कूल की प्रोविजनल जानकारी के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वे 5 जून 2021 को शाम 4 बजे तक अपना अभ्यावेदन संबंधित विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद दिया गया कोई भी अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा। यदि कोई संस्था या समिति उनके निजी स्कूल को सत्र 2021-22 में संचालित नहीं करना चाहती है, तो उसकी जानकारी विकासखंड बीआरसी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर प्रोविजनल सूची में कोई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था सम्मिलित है, तो संस्था द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की स्थिति में संस्था का नाम सूची से विलोपित किया जा सकेगा। मध्यप्रदेश में नि:शुल्क एडमिशन के लिए आज से निजी स्कूलों की जानकारी पोर्टल पर जारी होगी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के धनराजू एस ने बताया...

3 साल की बच्ची में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण, बच्ची भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती, बच्ची को टाइप-1 डायबिटीज भी ।

  3 साल की बच्ची में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण, बच्ची भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती, बच्ची को टाइप-1 डायबिटीज भी । भोपाल मे इतनी कम उम्र मे ब्लैक फंगस का देखा गया,ये पहला केस। राजधानी। भोपाल में तीन साल की एक बच्ची में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे। बच्ची को हमीदिया अस्पताल के म्यूकर वार्ड में भर्ती किया गया है। शहर में इतनी कम उम्र के ब्लैक फंगस के मरीज का यह पहला केस है।बच्ची का इलाज कर रहे डॉ. यशवीर ने बताया कि बच्ची को टाइप-1 डायबिटीज भी है। जन्म के एक साल बाद उसमें बीमारी का पता चल गया था। तब से वह एंटीबायोटिक दवाएं ले रही है। इसीलिए उसमें ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। हमने कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। शहर में 18 साल के दो बच्चों में ब्लैक फंगस मिल चुका है। जबकि प्रदेश में अब तक 18 से कम उम्र के चार मरीज ही मिले हैं। दिन व दिन ब्लैक फंगस राजधानी मे फ़ेलता हुआ नजार आ रहा है । शहर मे इस् का खतरा दिख रहा है । ओर 14 नए मरीज मिले, भाेपाल और रीवा में तीन की माैत  ​​​​​​​ राज्य के 13 सरकारी मेडिकल काॅलेजाें में बुधवार ...