रावण दहन, दशहरा के लिए बने नए गाइड लाइन, जिला प्रशासन ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर दिया जोर,ऊंचाई और आतिशबाजी पर नहीं है किसी प्रकार की रोक |
राजधानी | | भोपाल में रावण दहन, दशहरा के लिए नई गाइड लाइन जारी की है ! जिसके तहत रावण की ऊंचाई और आतिशबाजी के लिए कोई रोक या मनाई नहीं है ! लेकिन साथ ही इस गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन का कहना है कि आयोजन समिति को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करना होगा ! एक स्थान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो, इसका ध्यान रखना होगा इसके लिए पुलिस द्वारा सहायता दी जयेगी ! मगर आयोजन समिति को भी इस बात का ध्यान रखना होगा ! भीड़ को नियंत्रित रखना बहुत आवश्यक है ! साथ ही समिति अपनी और से किसी को आमंत्रित नहीं करेगी जिससे भीड़ इकट्ठी हो !सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा ! समिति के लोग भी दूर दूर खड़े रहेंगे साथ ही आयोजन स्थल पर बेरिकेड्स भी लगाने होंगे ! ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके !
टिप्पणियाँ