रेलवे ने की 100 फीसदी कैशलेस की तैयारी,रेलवे में नहीं चलेंगे अब नोट | साथ ही रेल यात्रियों को अब खुद लाने होंगे बेडरोल,कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया प्रशासन ने यह फैसला !
रेलवे ने की 100 फीसदी कैशलेस की तैयारी,रेलवे में नहीं चलेंगे अब नोट |
रेलवे :- खबरो के मुताबित रेलवे अब 100 प्रतिशत कैशलेस वाला विभाग बनने वाला है ! कोरोना संक्रमण के कारण डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए रेलवे ने भी कैशलेस की तैयारी शुरू कर दी है ! चाहे पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना हो या कोई लेंन देंन करना हो,सभी में डिजिटल पेमेंट की सुविधा रहेगी ! यहां तक की ट्रेनों में चलने वाला टिकट चेकिंग स्टाफ भी ऑनलाइन ही जुर्माना वसूल करेगा ! रतलाम मंडल ने यूटीस युसीपी पीआर एस,गुड्स शेड पार्सल ऑफिस पार्किंग लोकेशन पर पीओएस मशीन लगाई है ! रेलवे के हर छोटे बड़े कार्य तथा वेतन सम्बंधित लेनदेन या अन्य भुगतान सब 100 प्रतिशत डिजिटल होरहा है ! रेलवे बोर्ड का फैसला मिलने के बाद से रतलाम सहित भारतीय रेलवे के सभी 117 जाने के 73 मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है ! बही इन सब के चलते रेलवे रजिस्ट्रेशन और जर्नल बुकिंग 60 % से ऊपर नहीं जा रही है ! रेलवे डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार भी होगा ! यात्री डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई वॉलेट, पार्सल कार्ड व् अन्य तरह से पेमेंट कर सकेंगे ! अधिकांश जगह पीओएस मशीन टिकिट चेकिंग स्टाफ के लिए खरीदी जारही है ! नागरिको को जागरूक करना होगा, तभी 100 फीसदी कैशलेस लेनदेन होगा ! इसके लिए रेलवे कई प्रयास भी कररही है !
रेलवे : रेल यात्रियों को अब खुद लाने होंगे बेडरोल,कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया प्रशासन ने यह फैसला !
कोरोना वायरस को बढ़ता हुआ देख, रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि यात्रीयो को स्वयं ही अपने लिए तकिया ,कम्वल ,चादर आदि लाना होगा ! यात्री चाहे तो ये सब अपने घर से या फिर रेल्व स्टेशन की दुकान से खरीद सकते है ! लेकिन ट्रेन में उन्हें ये सुविधा अब नहीं मिल पायेगी ! स्पेशल ट्रेन के बाद चलाई जाने वाली नियमित ट्रेनों के ए सी कोच में भी बेडरोल नहीं मिलेगा ! रेल मंत्रालय इस महीने के अंत में इसका नोटिफिकेशन जारी करने वाले है ! रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि उच्च स्तर की मीटिंग में ये निर्णेय हुआ है ! इसकी घोषणा नियमित ट्रेन के चलने से पहले करदी जायेगी ! रेल मंडल द्वारा भोपाल व हबीबगंज से चलने वाली 5 ट्रेन में से 2500 बेडरोल सप्लाई किये जाते है !
टिप्पणियाँ