फिर से चलेगी, भोपाल की सड़को पर बसें | इन रुट पर चलेगी बसे,एसआर 1 बैरागढ़ चीचली से न्यू मार्किट होते हुए सीहोर नाका, और एसआर 1 ए बैरागढ़ चीचीली से विधानसभा होते हुए सीहोर नाका |
भोपाल शहर में बसों का हुआ फिर से आगमन, फिर से चलेगी भोपाल की सड़को पर बसें |
मध्य प्रदेश | भोपाल अब लॉकडाउन के बाद फिर से बस चलना शुरू होगी आज से,भोपाल शहर में कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण बसें चलना बंद हो गई थी जिसके कारण जनता को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए काफी परेशानिया उठानी पड़ रही थी ! लेकिन अब आज गुरुवार से फिर से बस चलना शुरू होगी लो फ्लोर बसें,जो लॉक डाउन के कारण बंद कर दी गई थी ! जुलाई माह में भी इन बसों को चलना शुरू किया गया था ! लेकिन सवारी की कमी के कारण बापिस बस बंद करनी पड़ी ! लेकिन अब फिर से बसों को चलना शुरू किया जयेगा !
भोपाल में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यात्री यात्रा कर सकेगे ! यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा,बिना मास्क के यात्री बस में सफर नहीं कर सकेंगे ! भोपाल में अभी केवल एसआर रुट पर 6 बसे चलेगी ! जबकि एसआर 1 ए रुट पर 3 बसे चलाई जाएगी ! यात्रियों की संख्या के आधार पर ही बसों की बढ़ोतरी होगी ! कोरोना वायरस से सावधानी वरतने के लिए यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा ! साथ ही कांटेक्टर लैस टिकिटिंग पर भी ध्यान दिया जयेगा !
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ( बीसीएलएल ) ने चलो एप के माध्यम से चलो बस कार्ड ,मोबाइल टिकिट ऑन चलो एप,सुपर सेवर प्लान ऑन चलो एप क्यूआर कोड आदि के माध्यम से भुगतान की सुविधा दी जाएगी ! अधिकतम भुगतान केसलेश ही किया जायेगा ! साथ ही बसों को हर रोज सेनेटाइज किया जयेगा ! यात्रियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा !
इन क्षेत्रो में चलेगी बस :-
एसआर 1 बैरागढ़ चीचली से न्यू मार्किट होते हुए सीहोर नाका !
एसआर 1 ए बैरागढ़ चीचीली से विधानसभा होते हुए सीहोर नाका !
टिप्पणियाँ