मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन में 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों ने कराया एडमिशन ,यूजी के पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क भरने की आज 8 सिंतवर मंगलवार को आखरी तारीख |
मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन में 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों ने कराया एडमिशन ,यूजी के पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क भरने की आज 8 सिंतवर मंगलवार को आखरी तारीख |
मध्यप्रदेश के सभी सरकारी व अनुदान प्राप्त कॉलेजो में UG में एडमिशन लेने के लिए फीस जमा करने की आज आखरी तारीख है ! अब तक पहले चरण में 4 लाख 12 हजार 138 छात्रों ने ही एडमिशन लिया, मप्र में UG की 7 लाख 2 हजार 484 सीटे है ! और PG की 1 लाख 29 हजार 129 सीटों के लिए 10 सिंतवर को लिस्ट जारी होगी !
उच्च शिक्षा विभाग की और से जारी निर्देशो के अनुसार प्रदेश के UG,PG में ई प्रवेश में माध्यम से छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा ! अब तक 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों में से 3 लाख 67 हजार 883 छात्र विकल्प दे चुके है ! इनमे से 3 लाख 37 हजार 850 छात्र दस्तावेजों का सत्यापन भी करा चुके है ! जिनमे से 2 लाख 26 हजार 78 छात्रों को सीट भी मिल चुकी है ! उन्हे 1 हजार रूपये ऑनलाइन जमा करना है ! एडमिशन की शेष फीस,सम्बंधित कॉलेज से किश्तों में ली जाएगी ! इसके बाद 10 सिंतवर से कॉलेज लेवल कॉउंसलिंग शुरू होगी !
मुख्यमंत्री मेधवी छात्र योजना मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत छात्र फीस भरने के दौरान इसका चयन कर इसका लाभ ले सकते है ! उन्हें इसके तहत किसी भी तरह की फीस नहीं भरनी होगी ! केवल कुछ जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करने होंगे !
टिप्पणियाँ