कोरोना तेज़ी से बढ़ता हुआ -:मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 1424 नए एक्टिव केस ,27 मरीजों की मौत ,इंदौर,ग्वालियर ,जबलपुर के आये नए आंकड़े सामने |
मध्यप्रदेश में कोरोना का आतंक तेज़ी से बढ़ता हुआ दिखाई दिया :- 24 घंटे में 1424 नए एक्टिव केस ,27 की मौत अब तक कुल मरीजों की संख्या 66914
मध्यप्रदेश में कोरोना का आतंक दिन व दिन तेज़ी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है ! अब तक कुल 66914 के लगभग मरीज हो चुके है जिनमे से 1132 मरीज ठीक हुए है ! साथ ही खबरों के अनुसार अब प्रदेश में लॉक डाउन नहीं रहेगा,लॉक डाउन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ! और इसी के चलते कोरोना तेज़ी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है ! अब तक 100 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिले 38 हो गए है ! इंदौर,भोपाल ,के साथ साथ ग्वालियर और जबलपुर भी तेज़ी से कोरोना की चपेट में आरहे है ! पिछले कुछ घंटो में कोरोना से 27 लोगो की मौत हो गई है !
अब तक प्रदेश में कोरोना से 1453 लोग मर चुके है ! प्रदेश में अब तक स्वस्थ हुए लोगो की संख्या 51124 हो गई ! राज्य में कोरोना मरीज के एक्टिव केस लगभग 14337 और संक्रमित इलाको की संख्या 5580 है ! भोपाल में 163 , इंदौर में 243 ,ग्वालियर में 104 और जबलपुर में 89 नए केस सामने आये है ! इस तरह कोरोना का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता दिखाई दे रहा है !
टिप्पणियाँ