केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया,ऑनलाइन सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ :-न्यू पेट्रोम पम्प लांबाखेड़ा,बैरसिया रोड भोपाल |
केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया,ऑनलाइन सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ :-
भोपाल | हिन्दुस्तान पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग से थिंक गैस प्राइवेट लिमिटेड के सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ आज बैरसिया रोड स्थित लामखेड़ा, न्यू पेट्रोल पम्प पर भोपाल के चौथे सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ हुआ ! केंद्रीय प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान के कर कमलो द्वारा दिल्ली से ऑनलाइन किया गया ! सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ जिसमे से 6 % समुदाय की सेवाओ के लिए समर्पण रहेगा ! इस अवसर पर एचपीसीएल डीजीएम अतुल कुमार शर्मा सेल्स अधिकारी अभिषेक अनूप करुआ थिंक गैस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी आलोक दुबे ,समीर शर्मा,परमानद तिवारी, प्रभाकर नेगी, एन एस डी सी न्यू स्टार ग्रुप के संचालक अब्दुल फरीद, मुन्ने भाई अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद,अब्दुल सलीम अब्दुल नईम, अब्दुल करीम, अब्दुर फारुख ,अब्दुल अरशद अजीज, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फैजान शाहिद सहित अन्य लोग उपस्थित थे !
टिप्पणियाँ