जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए,स्कूल खोलने के आदेश | 21 सितंबर से खुलेंगे 9 वी से 12 वी तक मध्यप्रदेश के सभी स्कूल |
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए,स्कूल खोलने के आदेश | 21 सितंबर से खुलेंगे मध्यप्रदेश के सभी स्कूल |
मध्यप्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल अब 21 सितंबर तक खुल जायेगे ! यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा शुक्रवार दिया गया है ! 21 सितंबर से केवल 9 वी से लेकर 12 वी तक की कक्षा के ही स्कूल खोले जायेगे ! इसके लिए बच्चो को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेना होगा ! भोपाल में एमपी बोर्ड के 200 ,सीवीएसई के 132 और सरकारी 79 हाई और हायर स्कूल है ! जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने शुक्रवार को ये निर्देश जारी किये है ! साथ ही उन्होने ये भी बताया कि केंद्र के स्कूलो की री- ओपनिंग गाइडलाइन के अनुरूप एसओपी का पालन किया जायेगा !
गाइडलाइन के अनुसार,स्कूलों में विद्यार्थीयो को स्कूल से छोड़ते समय व खाली समय में एक साथ इकट्ठा न करे | सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करे ! स्कूल प्रबंधन को इसके लिये जागरूक किया जायेगा ! कोविद19 से संबधित सावधानियां व जागरूकता हेतु शिक्षक ,कर्मचारी व माता पिता को सामान्य उपाय अपनाने के बारे में संवेदनशील करे !
बुखार खांसी साँस लेने में परेशानी आदि मामले में एसओपी का पालन किया जाये ! ऐसे लक्षण वालों को एक अलग कमरे में रखे! सेनेटाइजर डिस्पेंसर व थर्मल स्क्रिनिंग के प्रबंध हो ! फिजिकल डिस्टेंस का पालन किया जाये ! बार बार लगभग 40 से 60 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोए ! फर्श की बार बार सफाई करे ! वाशरूम में साबुन हैंड सैनेटज़ेर का प्रबंध करे ! थूकना सख्त वर्जित हो ! छींकते समय,खासते समय टिश्यू पेपर या रुमाल आदि,से नाक व मुँह कवर करना ! शिक्षण सामग्री कंप्यूटर , लैपटॉप ,प्रिंटर नियमित रूप से कीटणु रहित किये जाये !
टिप्पणियाँ