गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वर: योगाचार्य विजय
गुरुर ब्राह्म : गुरु ब्राह्म सृष्टि कर्ता के सामान है !
गुरुर विष्णु : गुरु विष्णु संरक्षक के सामान होते है !
गुरुर देवो महेश्वरा : गुरु प्रभु महेश्वर विनाशक के सामान होते है !
योगा गुरु,योगाचार्य विजय गुप्ताजी मोब.7566129036
जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है ! वे किसी के भी जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह होते है,जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती है ! लेकिन उसके होने से नाटक में जान आजाती है ! ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन में भी एक शिक्षक की भूमिका होती है ! चाहे आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हो ! शिक्षक की आवश्यकता सभी को पड़ती है ! भारत में 5 सिंतबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ! जो कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस का दिन है ! वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति एवं भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे ! इस पदों पर आसीन होने से पहले बह एक शिक्षक थे !
शिक्षक विधार्थी के जीवन के वास्तविक कुम्हार होते है ! जो न केवल सिर्फ हमारे जीवन कोआकर देते है बल्कि हमे इस काबिल बनते है, कि हम पूरी दुनिया में अंधकार होने के बाद भी प्रकाश की तरह जलाते है ! इस वजह से हमारा राष्ट्र ढेर सरे प्रकाश के साथ प्रबुद्ध हो सकता है ! अपने शिक्षकों के महान कार्यो के बराबर हम उन कुछ भी नहीं लौटा सकते ! इसलिए देश में सभी शिक्षकों को सम्मान दिया जाता है !
टिप्पणियाँ