एम्स में होंगे ओपीडी रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू,साथ ही ई ओपीडी की सेवाएं भी शुरू |
भोपाल,एम्स में मरीजों के लिए ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन फिर से 15 सितंबर से शुरू होने जारहे है ! हालांकि जरनल ओपीडी काफी सिमित रहेगी ! साथ ही एम्स की टेली कंसल्टेशन ई ओपीडी की सेवाएं भी चालू रहेगी ! सुपर स्पेशिलिटी विभागों से संबधित मरीज ओआरएस सिस्टम www.ors.gov.in के जरिए अपांइटमेंट ले सकते है ! एम्स प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद से कहा कि कोरोना की बिगड़ती स्थिति देखते हुए मरीजों से विनती है कि अनावश्यक एम्स या किसी अन्य अस्पताल में न जावे ! कहा जारहा है कि अप्रैल में कोरोना ऑउटब्रेक होने के बाद एम्स प्रबंध से रूटीन ओपीडी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से बंद कर दिए थे ! इसे अब शुरू किया जा रहा है !
टिप्पणियाँ