बेरोजगार युवको और युवतियो ने किया रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन ,जमकर हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन के विरोध में पुलिस ने की युवाओ पर लाठीचार्ज |
प्रदर्शन करते हुए नौकरी की मांग में बेरोजगार युवा :-
भोपाल | भोपाल में आज रोशनपुरा चौराहे पर जमकर प्रदर्शन करते दिखे ,सैकड़ो युवक यह प्रदर्शन पुलिस की सरकारी भर्ती की मांग को लेकर बेजोरगार युवाओ द्वारा किया गया ! युवाओ ने पुलिस भर्ती कि आयु 37 बर्ष की जाये ये मांग भी की ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विरोध में नारेबाजी भी की गई ! प्रदर्शन करने की अनुमति न होने के कारण पुलिस ने सख्त होकर बल का प्रयोग कर युवाओ को खदेड़ा ! युवाओ के द्वारा रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था ! इस विरोध को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी ! लगभग 50 से अधिक युवक और युवतीयों को गिरफ्तार भी किया गया !
जमकर हुई मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी |
यह विरोध प्रदर्शन ,सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा होकर बेरोजगार युवाओ द्वारा सरकारी पुलिस भर्ती नौकरी की मांग करते हुए किया ! प्रदर्शन की अनुमति न होने के कारण पुलिस ने युवाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की ! इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस की आलोचना की ! इस प्रदर्शन में पी सी शर्मा के आलावा और अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे ! बही दूसरी तरफ मोके पर उपस्थित टी टी नगर सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया ! कि अब तक 50 से ज्यादा प्रदर्शनकरियो को गिरफ्तार किया है !
इस प्रदर्शन में लगभग 1 हजार से भी ज्यादा युवा जमा हुए थे ! इसपर प्रदर्शनकारियों का कहना है ! कि इस प्रदर्शन की जानकारी पहले इस ही पुलिस व प्रशासन को दी गई थी ! पुलिस द्वारा जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया ! प्रदर्शनकारी सामान्य प्रदर्शन कर रहे थे ! लेकिन पुलिस ने उन्हें पीटा और गिरफ्तार किया ! इसमें कई लोगो को चोट भी आई ! पुलिस के इस व्यवहार से प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जताई !
टिप्पणियाँ