सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एम्स में होंगे ओपीडी रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू,साथ ही ई ओपीडी की सेवाएं भी शुरू |

एम्स में होंगे ओपीडी रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू,साथ ही ई ओपीडी की सेवाएं भी शुरू |   भोपाल,एम्स में मरीजों के लिए ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन फिर से 15 सितंबर से शुरू होने जारहे है ! हालांकि जरनल ओपीडी काफी सिमित रहेगी ! साथ ही एम्स की टेली कंसल्टेशन ई ओपीडी की सेवाएं भी चालू रहेगी ! सुपर स्पेशिलिटी विभागों से संबधित मरीज ओआरएस सिस्टम www.ors.gov.in के जरिए अपांइटमेंट ले सकते है ! एम्स प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद से कहा कि कोरोना की बिगड़ती स्थिति देखते हुए मरीजों से विनती है कि अनावश्यक एम्स या किसी अन्य अस्पताल में न जावे ! कहा  जारहा है कि अप्रैल में कोरोना ऑउटब्रेक होने के बाद एम्स प्रबंध से रूटीन ओपीडी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से बंद कर दिए थे ! इसे अब शुरू किया जा रहा है !  

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए,स्कूल खोलने के आदेश | 21 सितंबर से खुलेंगे 9 वी से 12 वी तक मध्यप्रदेश के सभी स्कूल |

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए,स्कूल खोलने के आदेश | 21 सितंबर से खुलेंगे मध्यप्रदेश के सभी स्कूल | मध्यप्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल अब 21 सितंबर तक खुल जायेगे ! यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा शुक्रवार दिया गया है ! 21 सितंबर से केवल 9 वी से लेकर 12 वी तक की कक्षा के ही स्कूल खोले जायेगे ! इसके लिए बच्चो को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेना होगा ! भोपाल में एमपी बोर्ड के 200 ,सीवीएसई के 132 और सरकारी 79 हाई और हायर स्कूल है ! जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने शुक्रवार को ये निर्देश जारी किये है ! साथ ही उन्होने ये भी बताया कि केंद्र के स्कूलो की री- ओपनिंग गाइडलाइन के अनुरूप एसओपी का पालन किया जायेगा ! गाइडलाइन के अनुसार,स्कूलों में विद्यार्थीयो को स्कूल से छोड़ते समय व खाली समय में एक साथ इकट्ठा न करे | सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करे ! स्कूल प्रबंधन को इसके लिये जागरूक किया जायेगा ! कोविद19 से संबधित सावधानियां व जागरूकता हेतु शिक्षक ,कर्मचारी व माता पिता को सामान्य उपाय अपनाने के बारे में संवेदनशील करे ! बुखार खांसी साँस लेने में परेशानी आदि म...

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया,ऑनलाइन सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ :-न्यू पेट्रोम पम्प लांबाखेड़ा,बैरसिया रोड भोपाल |

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया,ऑनलाइन सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ :- भोपाल | हिन्दुस्तान पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग से थिंक गैस प्राइवेट लिमिटेड के सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ आज  बैरसिया रोड स्थित लामखेड़ा, न्यू पेट्रोल पम्प पर भोपाल के चौथे सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ हुआ ! केंद्रीय प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान के कर कमलो द्वारा दिल्ली से ऑनलाइन किया गया ! सी एन जी स्टेशन का शुभारंभ जिसमे से 6 % समुदाय की सेवाओ के लिए समर्पण रहेगा ! इस अवसर पर एचपीसीएल डीजीएम अतुल कुमार शर्मा सेल्स अधिकारी अभिषेक अनूप करुआ थिंक गैस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी आलोक दुबे ,समीर शर्मा,परमानद तिवारी, प्रभाकर नेगी, एन एस डी सी न्यू स्टार ग्रुप के संचालक अब्दुल फरीद, मुन्ने भाई अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद,अब्दुल सलीम अब्दुल नईम, अब्दुल करीम, अब्दुर फारुख ,अब्दुल अरशद अजीज, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फैजान शाहिद सहित अन्य लोग उपस्थित थे !  

रेलवे ने की 100 फीसदी कैशलेस की तैयारी,रेलवे में नहीं चलेंगे अब नोट | साथ ही रेल यात्रियों को अब खुद लाने होंगे बेडरोल,कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया प्रशासन ने यह फैसला ! 

रेलवे ने की 100 फीसदी कैशलेस की तैयारी,रेलवे में नहीं चलेंगे अब नोट |  रेलवे :- खबरो के मुताबित रेलवे अब 100 प्रतिशत कैशलेस वाला विभाग बनने वाला है ! कोरोना संक्रमण के कारण डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए रेलवे ने भी कैशलेस की तैयारी शुरू कर दी है ! चाहे पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना हो या कोई लेंन देंन करना हो,सभी में डिजिटल पेमेंट की सुविधा रहेगी ! यहां तक की ट्रेनों में चलने वाला टिकट चेकिंग स्टाफ भी ऑनलाइन ही जुर्माना वसूल करेगा ! रतलाम मंडल ने यूटीस युसीपी पीआर  एस,गुड्स शेड पार्सल ऑफिस पार्किंग लोकेशन पर पीओएस मशीन लगाई है ! रेलवे के हर छोटे बड़े कार्य तथा वेतन सम्बंधित लेनदेन या अन्य भुगतान सब 100 प्रतिशत डिजिटल होरहा है ! रेलवे बोर्ड का फैसला मिलने के बाद से रतलाम सहित भारतीय रेलवे के सभी 117 जाने के 73 मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है ! बही इन सब के चलते रेलवे रजिस्ट्रेशन और जर्नल बुकिंग 60 % से ऊपर नहीं जा रही है ! रेलवे डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार भी होगा ! यात्री डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई वॉलेट, पार्सल कार्ड व् अन्य तरह से पेमेंट ...

मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन में 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों ने कराया एडमिशन ,यूजी के पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क भरने की आज 8 सिंतवर मंगलवार को आखरी तारीख |

मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन में 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों ने कराया एडमिशन ,यूजी के पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क भरने की आज 8 सिंतवर मंगलवार को आखरी तारीख |   मध्यप्रदेश के सभी सरकारी व अनुदान प्राप्त कॉलेजो में UG में एडमिशन लेने के लिए फीस जमा करने की आज आखरी तारीख है ! अब तक पहले चरण में 4 लाख 12 हजार 138 छात्रों ने ही एडमिशन लिया, मप्र में UG की 7 लाख 2 हजार 484 सीटे है ! और PG की 1 लाख 29 हजार 129 सीटों के लिए 10 सिंतवर को लिस्ट जारी होगी !  उच्च शिक्षा विभाग की और से जारी निर्देशो के अनुसार प्रदेश के UG,PG में ई प्रवेश में माध्यम से छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा ! अब तक 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों में से 3 लाख 67 हजार 883 छात्र विकल्प दे चुके है ! इनमे से 3 लाख 37 हजार 850 छात्र दस्तावेजों का सत्यापन भी करा चुके है ! जिनमे से 2 लाख 26 हजार 78 छात्रों को सीट भी मिल चुकी है ! उन्हे 1 हजार रूपये ऑनलाइन जमा करना है ! एडमिशन की शेष फीस,सम्बंधित कॉलेज से किश्तों में ली जाएगी ! इसके बाद 10 सिंतवर से कॉलेज लेवल कॉउंसलिंग शुरू होगी ! मुख्यमंत्री मेधवी छात्र योजना मुख्यमंत्री जनकल्...

पेड़ लगाओ कोरोना भगाओ ऑक्सीजन बढ़ाओ |

पेड़ लगाओ कोरोना भगाओ ऑक्सीजन बढ़ाओ | 10 वर्षो से निरंतर वृक्षारोपड़ और सीड बॉल्स वितरण करते हुए,आज 6 सितंबर रविवार का वृक्षरोपड़ और सेड बॉल्स वितरण वृक्ष मित्र कम्फर्ट एन्क्लेव रोहित नगर भोपाल ,मध्यप्रदेश आइये जुड़िये वृक्ष रोपण में परमानंद पाए और ब्रहमांड को कोरोना से मुक्त कराये ! योगाचार्य विजय गुप्ता जी का समर्थन करते हुए,आइये मिलकर वृक्षरोपड़ करते है ! योगाचार्य,विजय गुप्तजी मोब.7566129036  

सजेंगे माँ दुर्गा के पंडाल, मध्यप्रदेश में होगी दुर्गा उत्सव की धूम मुख्यमंत्री ने किया ऐलान,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होगी,माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना | |

सजेंगी माँ दुर्गा की झांकी,मध्यप्रदेश में होगी दुर्गा उत्सव की धूम,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया ऐलान, इस वर्ष भी सजायें जायेगे,माँ दुर्गा के पंडाल होगी माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित  |  मध्यप्रदेश | |  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना स्थिति की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,मास्क लगाकर सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए,भक्त माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सकेंगे ! प्रतिमा विसर्जन के सम्बन्ध में समयनुसार बाद में गाइडलाइन जारी की जाएगी ! अनलॉक 4 में यह अत्यंत प्रशंसा का बिषय है ! कि मध्यप्रदेश वासियो को दुर्गा उत्सव मनाने की अनुमति मिल गई है ! अब हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ दुर्गा   की प्रतिमा स्थापित होगी ! पंडाल सजाये जायेगे ,लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा बनाये गए नियम जैसे मास्क लगाना,अधिक भीड़ एकत्रित न करना,सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना,सेनेटाइजर का उपयोग करते रहना,जैसी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य होगा ! केवल100 व्यक्तियो के साथ एकत्रित होने की अनुमति दी गई है ! इस बात का विशेष ध्यान करते हुए भक्त मू...

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्रीगुरवे नमः॥

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वर: योगाचार्य विजय   गुरुर ब्राह्म : गुरु ब्राह्म सृष्टि कर्ता  के सामान है ! गुरुर विष्णु : गुरु विष्णु संरक्षक  के सामान होते है ! गुरुर देवो महेश्वरा : गुरु प्रभु महेश्वर विनाशक के सामान होते है !       योगा गुरु,योगाचार्य विजय गुप्ताजी   मोब.7566129036                                                                                                        जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है ! वे किसी के भी जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह होते है,जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती है ! लेकिन उसके होने से नाटक में जान आजाती है ! ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन में भी एक शिक्षक की भूमिका होती है ! चाहे आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हो ! शिक...

भोपाल | पुलिस भर्ती की मांग को लेकर, किया सैकड़ों युवाओ ने रोशनपुरा चौराहे पर जमकर प्रदर्शन |

बेरोजगार युवको और युवतियो ने किया रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन ,जमकर हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन के विरोध में पुलिस ने की युवाओ पर लाठीचार्ज |   प्रदर्शन करते हुए नौकरी की मांग में बेरोजगार युवा :- भोपाल | भोपाल में आज रोशनपुरा चौराहे पर जमकर प्रदर्शन करते दिखे ,सैकड़ो युवक यह प्रदर्शन पुलिस की सरकारी भर्ती की मांग को लेकर बेजोरगार युवाओ द्वारा किया गया ! युवाओ ने पुलिस भर्ती कि आयु 37 बर्ष की जाये ये मांग भी की ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विरोध में नारेबाजी भी की गई ! प्रदर्शन करने की अनुमति न होने के कारण पुलिस ने सख्त होकर बल का प्रयोग कर युवाओ को खदेड़ा ! युवाओ के द्वारा रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था ! इस विरोध को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी ! लगभग 50 से अधिक युवक और युवतीयों को गिरफ्तार भी किया गया !  जमकर हुई मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी |  यह विरोध प्रदर्शन ,सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा होकर बेरोजगार युवाओ द्वारा सरकारी पुलिस भर्ती नौकरी की मांग करते हुए किया ! प्रदर्शन की अनुमति न होने के कारण पु...

फिर से चलेगी, भोपाल की सड़को पर बसें | इन रुट पर चलेगी बसे,एसआर 1 बैरागढ़ चीचली से न्यू मार्किट होते हुए सीहोर नाका, और एसआर 1 ए बैरागढ़ चीचीली से विधानसभा होते हुए सीहोर नाका |

भोपाल शहर में बसों का हुआ फिर से आगमन, फिर से चलेगी भोपाल की सड़को पर बसें |  मध्य प्रदेश | भोपाल अब लॉकडाउन के बाद फिर से बस चलना शुरू होगी आज से,भोपाल शहर में कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण बसें चलना बंद हो गई थी जिसके कारण जनता को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए काफी परेशानिया उठानी पड़ रही थी ! लेकिन अब आज गुरुवार से फिर से बस चलना शुरू होगी लो फ्लोर बसें,जो लॉक डाउन के कारण बंद कर दी गई थी ! जुलाई माह में भी इन बसों को चलना शुरू किया गया था ! लेकिन सवारी की कमी के कारण बापिस बस बंद करनी पड़ी ! लेकिन अब फिर से बसों को चलना शुरू किया जयेगा ! भोपाल में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यात्री यात्रा कर सकेगे ! यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा,बिना मास्क के यात्री बस में सफर नहीं कर सकेंगे ! भोपाल में अभी केवल एसआर रुट पर 6 बसे चलेगी ! जबकि एसआर 1 ए रुट पर 3 बसे चलाई जाएगी ! यात्रियों की संख्या के आधार पर ही बसों की बढ़ोतरी होगी ! कोरोना वायरस से सावधानी वरतने के लिए यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा ! साथ ही कांटेक्टर लैस टिकिटिंग पर भी ध्यान दिया जयेगा !  भोपाल सिटी लि...

कोरोना तेज़ी से बढ़ता हुआ -:मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 1424 नए एक्टिव केस ,27 मरीजों की मौत ,इंदौर,ग्वालियर ,जबलपुर के आये नए आंकड़े सामने |

मध्यप्रदेश में कोरोना का आतंक तेज़ी से बढ़ता हुआ दिखाई दिया :- 24 घंटे में 1424 नए एक्टिव केस ,27 की मौत अब तक कुल मरीजों की संख्या 66914 मध्यप्रदेश में कोरोना का आतंक दिन व दिन तेज़ी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है ! अब तक कुल 66914 के लगभग मरीज हो चुके है जिनमे से 1132 मरीज ठीक हुए है ! साथ ही खबरों के अनुसार अब प्रदेश में लॉक डाउन नहीं रहेगा,लॉक डाउन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ! और इसी के चलते कोरोना तेज़ी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है ! अब तक 100 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिले 38 हो गए है ! इंदौर,भोपाल ,के साथ साथ ग्वालियर और जबलपुर भी तेज़ी से कोरोना की चपेट में आरहे है ! पिछले कुछ घंटो में कोरोना से 27 लोगो की मौत हो गई है !  अब तक प्रदेश में कोरोना से 1453 लोग मर चुके है ! प्रदेश में अब तक स्वस्थ हुए लोगो की संख्या 51124 हो गई ! राज्य में कोरोना मरीज के एक्टिव केस लगभग 14337 और संक्रमित इलाको की संख्या 5580 है ! भोपाल में 163 , इंदौर में 243 ,ग्वालियर में 104 और जबलपुर में 89 नए केस सामने आये  है ! इस तरह कोरोना का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता दिखाई दे रहा है !  

जबलपुर हाईकोर्ट से आया अभिभावकों के पक्ष में फैसला, निजी स्कूलों में देनी होगी केवल ट्यूशन फीस अन्य फीसों पर लगाई हाई कोर्ट ने रोक |

हाईकोर्ट से मिली अभिभावकों को बड़ी राहत,जबलपुर हाई कोर्ट ने दिया प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ फैसला अब अविभावको को केवल देनी होगी ट्यूशन फीस, अन्य मदो की फीसों पर रोक |   मध्यप्रदेश | जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ा फैसला आया है ! जो अभिभावको के पक्ष में लिया गया है ! मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में अब स्कूलों की मनमानी फीस नही देनी पड़ेगी ! केवल ट्यूशन फीस ही देनी होगी ! दरअसर निजी स्कूल संचालक लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद रहने के बाद भी पूरी फीस लेनी चाहते है ! इसलिए स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेस बच्चो को दी जा रही है ! ताकि पूरी फीस ली जा सके ! इसी तर्क के खिलाफ अभिभावको ने निजी स्कूलों के खिलाफ हाईकोर्ट से याचिका की है ! कि बच्चो की फीस माफ़ की जाये ! इसी पर हाईकोर्ट का आदेश आया है ! कि प्राइवेट स्कूल वाले केवल ट्यूशन ही ले सकेंगे ! जो पिछले सत्र में ट्यूशन फीस लगती थी ! वही फीस ही अभिभावको से ली जाये ! इस पर निजी स्कूलों ने हाई कोर्ट से मांग करते हुए आग्रह किया है कि जब कोरोना काल समाप्त हो जाये ,तो स्कूल पुरे सत्र के अन्य मदो की फीस भी वसूल कर सके ! लेकिन इस पर याचिका कर्त...