सैमसंग का प्लान :- सैमसंग बनाएगी भारत में 3.7 लाख करोड़ रूपए के स्मार्टफोन्स | |
न्यूज़ | सैमसंग के मेघा प्लान के अनुसार अब सैमसंग भारत में 3 .7 लाख करोड़ के स्मार्टफोन्स बनायेगी | सैमसंग इंडिया के अगले पांच साल में देश में 3.7 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फ़ोन का उत्पादन करने का प्लान कर रही है ! सूत्रों की जानकारी के मुताविक, इलेक्टॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियो से सुचना मिली है ! कि कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ अपनी योजना साझा की है ! सरकार द्वारा देश में फ़ोन मैन्युफैच्करिंग को तेज़ करने के लिए "विनिर्माण के लिए" पीएलआई योजना शुरू की है !
टिप्पणियाँ