मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण हेतु अपने वेतन राशि का 30 % भाग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया, साथ ही प्रदेश के सभी विधायकों और मंत्रियो से भी की अपील | |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण हेतु अपने वेतन राशि का 30 % भाग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया, साथ ही प्रदेश के सभी विधायकों और मंत्रियो से भी की अपील | |
मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर को कम करने एवं जनता को सहायता प्रधान करने के लिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अपनी वेतन राशि का 30 % भाग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया ! यह राहत कोरोना से संक्रमित मरीजों की मदद हेतु बनाया गया है ! मुख्यमंत्री 23 मार्च से मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने से लेकर 30 सितम्वर तक के मिलने वाले वेतन भत्ते की 30 % राशि,एक लाख चालीस हजार रूपए राहत कोष में जमा कर चुके है ! मुख्य मंत्री की अपील के बाद प्रदेश के सभी मंत्रियो ने भी अपने वेतन भत्ते का 30 फीसदी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया | मुख्यामंत्री जी ने शुक्रवार विडिओ कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी मंत्रीयो से चर्चा करने के दौरान कहा कि वह अपने अन्य अतिरिक्त खर्चो में कटौती कर मुख्य मंत्री राहत कोष में अपनी मदद दे ! साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण हेतु निःशुलक इंतजाम किये है ! मुख्यमंत्री ने 1 अगस्त से प्रदेश में किल कोरोना का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की है !
अभियान को ''संकल्प की चैन जोड़ो,संक्रमण की चैन तोड़ो "नाम दिया है ! मुख्या मंत्री ने विधायकों को अपनी निधि भी कोरोना सम्बंधित कार्यो में खर्च करने की अनुमति दे दी है ! विधायक अपनी निधि का उपयोग मेडिकल स्टाफ के लिए आवश्यक उपकरण, फेस मास्क ,थार्ममीटर, पीपीटी ,टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर ,सेनिटाइजर क्रय आदि के लिए कर सकेंगे !
टिप्पणियाँ