म.प्र सरकार की बड़ी घोषणा :- अब केवल राज्य की सरकारी नौकरिया,राज्य के ही बच्चो को दी जयेगी,म.प्र के मूल निवासीयो को ही मिलेगी केवल राज्य की सरकारी नौकरी |
मध्य प्रदेश | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की बड़ी घोषणा,राज्य की सरकारी नौकरिया केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगी | सीएम ने कहा इस राज्य के संसाधन केवल इस राज्य के बच्चो के लिए ही होंगे |
म.प्र| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है ! कि म.प्र के युवाओ को सरकारी नौकरी मिले इसके लिए क़ानूनी कदम उठाए जायेगे ! सीऍम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य की सरकारी नौकरी राज्य के युवाओ के लिए ही होगी ! दसवीं ,बारवी की परीक्षा पास करने वाले विधार्थी ही प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगे ! सरकार के इस फैसले से म.प्र के बेरोजगारो को बड़ी राहत मिली है ! मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्र दिवस के अवसर पर ये घोषणा की थी ! सीऍम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "राज्य के संसाधन राज्य के बच्चो के लिए ही होंगे अब" | साथ ही उन्होने मंत्री मंडल सदस्यों से इसकी चर्चा करते हुए उक्तशय की जानकारी दी ! साथ ही सीऍम ने कहा कि, इसके लिए जरुरी कानून भी बनाये जायेगे ! अब तक म.प्र सरकार की सरकारी नौकरी के लिए पुरे देश से आवेदन बुलाय जाते है ! लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ! मुख्यमंत्री के इस ऐलान से प्रदेश के बेरोजगारो को बड़ी राहत मिली है !
टिप्पणियाँ