खबरे फटाफट | | पूर्ण हुआ राम मंदिर के निर्माण का सपना ,सम्पन हुई भूमि पूजन जल्द बनकर तैयार होना भव्य मंदिर
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने रखी,राम मंदिर की नींव हुआ राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन ||
प्रधान मंत्री मोदी द्वारा पारम्परिक परिधान में चांदी के फाबड़े और कन्नी से शिलान्यास किया गया ! अब जल्द ही अयोध्या रामलल्ला का मंदिर बनाकर तैयार हो जयेगा ! इस मंदिर के पूर्ण निर्माण में लगभग 2 वर्ष 8 माह का वक्त लग सकता है ! यह सपना प्रत्येक हिन्दू एवं भारत देश में रहराहे भक्त एवं श्रीराम के श्रद्धालुाओ का था,कि राम लल्ला की ये जन्म भूमि में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो ! आज ये सपना नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा होने जारहा है ! ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि हमने इस देश में जन्म लिया जो भगवान श्रीराम की जन्म भूमि है !
** शिव सेना द्वारा माता मंदिर चौराहे पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में शाम को दीपक जलाकर दिवाली की तरह उत्सव मनाया गया |
भोपाल,काली मंदिर में भी जय श्रीराम के नाम के दिये जलाकर अयोध्या भूमि पूजन की ख़ुशी मनाई गई !
पूर्व मुख्यामंत्री कमल नाथ जी के निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ||
टिप्पणियाँ