अचारपुरा तिरहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ाया आरोपी ,19 किलो चन्दन की लकड़ीयो के साथ,तस्कर गिरफ्तार
भोपाल ईटखेड़ी थाना, पुलिस चेकिंग के दौरान एक चन्दन तस्कर को चन्दन की लकड़ियों के साथ पकड़ा गया ! जबकि पुलिस को देख दो साथी मोके पर ही फरार हो गये | आरोपी द्वारा उक्त चन्दन की लकड़ी सिरोंज क्षेत्र के एक खेत में लगे पेड़ को काटकर टुकड़े कर लाना बताया गया ! आरोपी फिरोज के पास से थैले को चेक करने पर 19 किलो चन्दन की लकड़ी मिली,जिसकी पूछताछ पर उसमे चन्दन की लकड़ी के टुकड़े सिरोंज क्षेत्र स्थित एक खेत की मेड़ पर चन्दन के पेड़ को काटकर लाना बताया | पुलिस ने आरोपी पर तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और मामला वन विभाग को सौप दिया |
टिप्पणियाँ