भारत ने की अमेरिका से दो बोइंग -777 ईआर एयरक्राफ्ट खरीदने की डील,वीवीआईपी एयर क्राफ्ट लेने गये एयर इंडिया और एयरफोर्स के अफसर | |
अमेरिका से आरहा नया विमान,राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के लिए वीवीआईपी एयर क्राफ्ट लेने गए अफसर |
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए अमेरिका से आरहा वीवीआईपी एयरक्राफ्ट " एयर इंडिया वन " लेने गए अफसर, यह एक ऐसा आधुनिक और सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है ! इसे मिसाइल हमले से भी कोई खतरा नहीं है ! एडवांस सिस्टम से लैस, इन विमान में एक विमान की डिलीवरी अगस्त में ही होगी ! यह वीवीआईपी एयर क्राफ्ट जल्द ही अमेरिका से आने वाला है ! जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,उपराष्ट्रपति ऍम वेंकैया नायडू के इस्तेमाल हेतु लिया जारहा है ! भारत द्वारा अमेरिका से दो बोईंग - 777 ईआर एयर क्राफ्ट खरीदने की डील हुई है! एयर इंडिया और एयर फाॅर्स के सीनियर ऑफिसर यह वीवीआईपी क्राफ्ट " एयर इंडिया वन " लेने के लिए अमेरिका के लिए निकल चुके है ! यह एयर क्राफ्ट मिसाइल अटैक को नाकाम करके पलटवार भी कर सकते है ! एयर इंडिया वन बी -777 एयर क्राफ्ट की सभी तरह की टेस्टिंग की जा चुकी है ! विमान की इंटीरियर फिनिशिंग भी पूरी हो चुकी है ! अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी इसे अपना सर्टिफिकेट दे दिया है !
टिप्पणियाँ