टी 20 वर्ल्ड कैप 2021 में भारत करेगा मेजबानी।
टी 20 वर्ल्ड कैप से आई बड़ी खबर,सूत्रों के मुताबिक 2021 में टी २० वर्ल्ड कप में मेजबानी करेगा भारत ये खबर सामने आई है ! यह 2021 का टूर्नार्मेंट भारत में ही खेला जायेगा ! और इसका अगला संस्करण 2022 ऑस्ट्रेलिया में होगा ! यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया है ! इसी बैठक में 2021 का टी 20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना तय हुआ ! और 2022 का टी 20 वर्ल्ड कैप ऑस्ट्रेलिया में खेला जयेगा ! बही दूसरी और आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है ! अब यह टूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जायेगा ! भारत में होने वाला टी 20 वर्ल्ड कप अगले साल अक्टूबर - नवंबर में खेला जायेगा !
टिप्पणियाँ