चार बड़ी सरकारी बैंको को किया,सरकार ने बेचने का फैसला,जल्द ही करेगी सरकार इन बैंको को अपनी हिस्सेदारी से अलग |
सरकार ने इन चार सरकारी बैंको को अपनी हिस्सेदरी से अलग करने का फैसला किया,पंजाब एंड सिंधु बैंक ,यूको बैंक,आईडीबीआई और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तयारी में है | नई दिल्ली | केंद्र सरकार द्वारा यह बड़ा फैसला कोरोना वायरस महामारी के कारण टैक्स कलेक्शन में गिरावट के कारण वजट के लिए, धन जुटाने के मकसद से लिया गया है ! बैंको और अन्य सरकरी कंपनीयो के प्राइवेटाइजेशन पर सरकार जोर दे रही है ! सरकार द्वारा चार सरकरी बैंक पंजाब एंड सिंधु बैंक,यूको बैंक ,आईडीबीआई और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र है ! जिनकी हिस्सेदारी सरकार द्वारा अलग करने का फैसला लिया है ! जल्द ही यह बैंक सरकार की हिस्सेदारी से मुक्त हो जयेगी ! इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिकारियो को निर्देश जारी किये है ! कि वे वित् वर्ष में ही इन बैंको में केंद्र की हिस्सेदारी कम करने के कदम उठाए !