सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चार बड़ी सरकारी बैंको को किया,सरकार ने बेचने का फैसला,जल्द ही करेगी सरकार इन बैंको को अपनी हिस्सेदारी से अलग |

सरकार ने इन चार सरकारी बैंको को अपनी हिस्सेदरी से अलग करने का फैसला किया,पंजाब एंड सिंधु बैंक ,यूको बैंक,आईडीबीआई और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तयारी में है | नई दिल्ली | केंद्र सरकार द्वारा यह बड़ा फैसला कोरोना वायरस महामारी के कारण टैक्स कलेक्शन में गिरावट के कारण वजट के लिए, धन जुटाने के मकसद से लिया गया है ! बैंको और अन्य सरकरी कंपनीयो के प्राइवेटाइजेशन पर सरकार जोर दे रही है ! सरकार द्वारा चार सरकरी बैंक पंजाब एंड सिंधु बैंक,यूको बैंक ,आईडीबीआई और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र है ! जिनकी हिस्सेदारी सरकार द्वारा अलग करने का फैसला लिया है ! जल्द ही यह बैंक सरकार की हिस्सेदारी से मुक्त हो जयेगी ! इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिकारियो को निर्देश जारी किये है ! कि वे वित् वर्ष में ही इन बैंको में केंद्र की हिस्सेदारी कम करने के कदम उठाए !   

''सैमसंग'' भारत में बनाएगी,3.7 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टफोन |

सैमसंग का प्लान :- सैमसंग बनाएगी भारत में 3.7 लाख करोड़ रूपए के स्मार्टफोन्स | |  न्यूज़ | सैमसंग के मेघा प्लान के अनुसार अब सैमसंग भारत में 3 .7 लाख करोड़ के स्मार्टफोन्स बनायेगी | सैमसंग इंडिया के अगले पांच साल में देश में 3.7 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फ़ोन का उत्पादन करने का प्लान कर रही है ! सूत्रों की जानकारी के मुताविक, इलेक्टॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियो से सुचना मिली है ! कि कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ अपनी योजना साझा की है ! सरकार द्वारा देश में फ़ोन मैन्युफैच्करिंग को तेज़ करने के लिए "विनिर्माण के लिए" पीएलआई योजना शुरू की है !   

म.प्र सरकार की बड़ी घोषणा :- अब केवल राज्य की सरकारी नौकरिया,राज्य के ही बच्चो को दी जयेगी,म.प्र के मूल निवासीयो को ही मिलेगी केवल राज्य की सरकारी नौकरी |

मध्य प्रदेश | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की बड़ी घोषणा,राज्य की सरकारी नौकरिया केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगी | सीएम ने कहा इस राज्य के संसाधन केवल इस राज्य के बच्चो के लिए ही होंगे |   म.प्र| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है ! कि म.प्र के युवाओ को सरकारी नौकरी मिले इसके लिए क़ानूनी कदम उठाए जायेगे ! सीऍम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य की सरकारी नौकरी राज्य के युवाओ के लिए ही होगी ! दसवीं ,बारवी की परीक्षा पास करने वाले विधार्थी ही प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगे ! सरकार के इस फैसले से म.प्र के बेरोजगारो को बड़ी राहत मिली है ! मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्र दिवस के अवसर पर ये घोषणा की थी ! सीऍम शिवराज सिंह चौहान ने कहा  "राज्य के संसाधन राज्य के बच्चो के लिए ही होंगे अब" | साथ ही उन्होने मंत्री मंडल सदस्यों से इसकी चर्चा  करते हुए उक्तशय की जानकारी दी ! साथ ही सीऍम ने कहा कि, इसके लिए जरुरी कानून भी बनाये जायेगे ! अब तक म.प्र सरकार की सरकारी नौकरी के लिए पुरे देश से आवेदन ...

छोला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किये,करोड़ो की धोड़ा धड़ी करने वाले बदमाशियों को गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले,बदमाशों को छोला मंदिर पुलिस से किया गिरफ्तार |  छोला पुलिस थाने के पुलिस अफसरों की बड़ी कामयाबी ,फर्जी दस्तावेज से करोड़ो का घपला करते थे,आरोपी |     Photo AN CHOUKSEY 

भारत ने की अमेरिका से दो बोइंग -777 ईआर एयरक्राफ्ट खरीदने की डील,वीवीआईपी एयर क्राफ्ट लेने गये एयर इंडिया और एयरफोर्स के अफसर | |

 अमेरिका से आरहा नया विमान,राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के लिए वीवीआईपी एयर क्राफ्ट लेने गए अफसर | नई दिल्ली | प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए अमेरिका से आरहा वीवीआईपी एयरक्राफ्ट " एयर इंडिया वन " लेने गए अफसर, यह एक ऐसा आधुनिक और सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है ! इसे मिसाइल हमले से भी कोई खतरा नहीं है ! एडवांस सिस्टम से लैस, इन विमान में एक विमान की डिलीवरी अगस्त में ही होगी ! यह वीवीआईपी एयर क्राफ्ट जल्द ही अमेरिका से आने वाला है ! जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,उपराष्ट्रपति ऍम वेंकैया नायडू के इस्तेमाल हेतु लिया जारहा है ! भारत द्वारा अमेरिका से दो बोईंग - 777 ईआर एयर क्राफ्ट खरीदने की डील हुई है! एयर इंडिया और एयर फाॅर्स के सीनियर ऑफिसर यह वीवीआईपी क्राफ्ट " एयर इंडिया वन " लेने के लिए अमेरिका के लिए निकल चुके है ! यह एयर क्राफ्ट मिसाइल अटैक को नाकाम करके पलटवार भी कर सकते है ! एयर इंडिया वन बी -777 एयर क्राफ्ट की सभी तरह की टेस्टिंग की जा चुकी है ! विमान की इंटीरियर फिनिशिंग भी पूरी हो चुकी है ! अमेरिका के फेडरल ए...

भाजपा गरीबो की हर समस्या का समाधान करने वाली पहली सरकार | |

भविष्य का सन्देश समृद्ध मध्यप्रदेश  गरीबो की हर समस्या का समाधान खोजने वाली देश की पहली सरकार  200 रु फ्लैट रेट पर गरीबो को बिजली देने वाली पहली सरकार  नदियों को जोड़कर ,लाखो खेतो तक पानी पहुंचाने वाली पहली सरकार गांव शहरों तक सबसे ज्यादा सड़के पहुंचने वाली पहली सरकार 0% ब्याज पर गरीब किसनो को ऋण देने वाली पहली सरकार 1 रु किलो में गरीबो को अनाज दिलाने वाली पहली सरकार  अपना मानकर लाखो बेटियों का विवाह कराने वाली पहली सरकार  

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बेटिया भी बनी पिता की संपत्ति पर हक़दार,अब बेटियो का भी पिता की संपत्ति पर होगा बराबर अधिकार| |

अब बेटीयों का भी पिता की संपत्ति पर होगा बराबर अधिकार,सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला बेटिया भी बनी पिता की संपत्ति पर हक़दार |   सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार को ये फैसला सुनाया गया है ! कि पिता की संपत्ति पर बेटियों का भी अधिकार बराबर होगा ! पिता की संपत्ति पर जितना अधिकार बेटो का होगा उतना ही बराबर अधिकार बेटियों का भी रहेगा ! यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिया गया है ! साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है ! कि भले ही हिन्दू उत्तराधिकारी संशोधित अधिनियम 2005 के लागु होने से पहले ही पिता की मृत्यु हो गई हो |यानि कि अब हिन्दू औरतो को अपने पिता की प्रॉपटी में भाई के बराबर हिस्सा मिलेगा ! 9 सितंबर 2005 में कानून बना था कि बेटी और बेटे दोनों का पिता की संपत्ति पर बराबर अधिकार होगा, लेकिन उस में यह प्रावधान नहीं किया गया था ! कि अगर पिता का देहांत 2005 से पहले हो गया हो, तो क्या यह कानून ऐसे परिवार पर लागु होगा या नहीं ,इसी मामले में आज जसिटस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली ब्रांच ने फैसला सुनते हुए कहा  कि यह कानून हर परिस्थिति में लागु होगा ! अगर पिता का देहांत कानून बनने से पहले य...

चंदन तस्कर हुए गिरफ्तार 19 किलो चन्दन की लकड़ी के साथ मोटर साईकिल भी जब्त की गई |

अचारपुरा तिरहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ाया आरोपी ,19 किलो चन्दन की लकड़ीयो के साथ,तस्कर गिरफ्तार   भोपाल ईटखेड़ी थाना, पुलिस चेकिंग के दौरान एक चन्दन तस्कर को चन्दन की लकड़ियों के साथ पकड़ा गया ! जबकि पुलिस को देख दो साथी मोके पर ही फरार हो गये | आरोपी द्वारा उक्त चन्दन की लकड़ी सिरोंज क्षेत्र के एक खेत में लगे पेड़ को काटकर टुकड़े कर लाना बताया गया ! आरोपी फिरोज के पास से थैले को चेक करने पर 19 किलो चन्दन की लकड़ी मिली,जिसकी पूछताछ  पर उसमे चन्दन की लकड़ी के टुकड़े सिरोंज क्षेत्र स्थित एक खेत की मेड़ पर चन्दन के पेड़ को काटकर लाना बताया | पुलिस ने आरोपी पर तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और मामला वन विभाग को सौप दिया |  

बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे जी को ,केंद्रीय ग्रहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया, 2020 के लिए प्रदेश के कुल दस अधिकारियो को मिल रहा पदक |

बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे जी को केंद्रीय गृह मंत्री पदक मिलने की ख़ुशी में बहुत बहुत बधाई |     संजीव चौकसे जी को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मनित किया गया | साथ ही प्रदेश के नौ अन्य पुलिस कर्मी अधिकारियो को भी यह पदक मिलने जा रहा है ! इस पदक की स्थापना बर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई थी ! इस पदक से उन अधिकारियो को सम्मानित किया जाता है ! जो अपराधों की उत्कृष्ट विवेचना करते है ! इस बर्ष 2020 में मिल रहे इस पदक में प्रदेश के एक एएसपी, एक एसडीओपी ,पांच निरीक्षक और तीन उप निरीक्षक शामिल है ! वर्ष 2020 के लिए देशभर के 121 पुलिस अधिकारियो को यह पदक मिला है ! संजीव चौकसे का कहना है कि बर्ष 2015 में वे विदिशा सिविल लाइन्स थाने में प्रभारी थे ! तब बहा एक कुए में सात वर्ष की बच्ची की लाश मिली थी ,बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे कुए में फेका गया था | मासूम भी अज्ञात थी और आरोपी के संबधं में भी कोई और जानकारी नहीं मिली थी | कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी का पता लगा और उसे गिरफ्तार किया गया और फांसी की सजा सुनाई गई ! इसी मामले की उत्कृष्ट विवेचना के लिए विदिशा स...

नन्द के आनंद भयो ,जय कन्हैया लाल की | जन्माष्टमी की धूम कुछ इस तरह दिखाई दी,भोपाल शहर में बड़े उल्लाह और हर्ष के साथ कृष्णा जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया गया |

''अच्चुतम केशनव कृष्ण दमोदंर राम नारायण जानकी बल्लभम'',नन्द के आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की | भोपाल शहर में बड़े उल्लाह और हर्ष के साथ कृष्णा जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया गया |   भोपाल || मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी धर्म पत्नी साधना सिंह के साथ जन्माष्ट्मी के विशेष अवसर पर अपने निजी निवास पर सजाई कृष्णा झांकी ,कि पूर्ण विधि विधान से, नन्द लाल की पूजा अर्चना | मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिको को इस पावन पर्व की बधाई और शुभकामना दी |शाम को मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बिड़ला मंदिर भी दर्शन हेतु पहुंचे ! श्री बांके बिहारी लाल जी मार्कडेय मंदिर में, बांके बिहारी लालजी का जन्मोत्सव  मनाया गया | भक्तो द्वारा 29 किलो 595 ग्राम पीतल की गाय की स्थापना की गई ! जिसकी कीमत 22 हजार रुपय है !       श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव भोपाल स्थित,श्री राम मंदिर ट्रस्ट गुरुबक्स की तलैया में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ! साथ ही इस महोत्सव में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाये गए नियमो का भी ध्यान रखा गया |  

2021 में भारत करेगा मेजबानी टी 20 वर्ल्ड कैप की |

टी 20 वर्ल्ड कैप 2021 में भारत करेगा मेजबानी।  टी 20 वर्ल्ड कैप से आई बड़ी खबर,सूत्रों के मुताबिक 2021 में टी २० वर्ल्ड कप में मेजबानी करेगा भारत ये खबर सामने आई है ! यह 2021 का टूर्नार्मेंट भारत में ही खेला जायेगा ! और इसका अगला संस्करण 2022 ऑस्ट्रेलिया में होगा ! यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया है ! इसी बैठक में 2021 का टी 20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना तय हुआ ! और 2022 का टी 20 वर्ल्ड कैप ऑस्ट्रेलिया में खेला जयेगा ! बही दूसरी और आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है ! अब यह टूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जायेगा ! भारत में होने वाला टी 20 वर्ल्ड कप अगले साल अक्टूबर - नवंबर में खेला जायेगा !   

खबरे फटाफट | | पूर्ण हुआ राम मंदिर के निर्माण का सपना ,सम्पन हुई भूमि पूजन जल्द बनकर तैयार होना भव्य मंदिर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने रखी,राम मंदिर की नींव हुआ राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन ||      प्रधान मंत्री मोदी द्वारा पारम्परिक परिधान में चांदी के फाबड़े और कन्नी से शिलान्यास किया गया ! अब जल्द ही अयोध्या रामलल्ला का मंदिर बनाकर तैयार हो जयेगा ! इस मंदिर के पूर्ण निर्माण में लगभग 2 वर्ष 8 माह का वक्त लग सकता है ! यह सपना प्रत्येक हिन्दू एवं भारत देश में रहराहे भक्त एवं श्रीराम के श्रद्धालुाओ का था,कि राम लल्ला की ये जन्म भूमि में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो ! आज ये सपना नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा होने जारहा है ! ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि हमने इस देश में जन्म लिया जो भगवान श्रीराम की जन्म भूमि है !  ** शि व सेना द्वारा माता मंदिर चौराहे पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में शाम को दीपक जलाकर दिवाली की तरह उत्सव मनाया गया |         भोपाल,काली मंदिर में भी जय श्रीराम के नाम के दिये जलाकर अयोध्या भूमि पूजन की ख़ुशी मनाई गई !       पूर्व मुख्यामंत्री कमल नाथ जी के निवास पर हनुम...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण हेतु अपने वेतन राशि का 30 % भाग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया, साथ ही प्रदेश के सभी विधायकों और मंत्रियो से भी की अपील | |  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण हेतु अपने वेतन राशि का 30 % भाग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया, साथ ही प्रदेश के सभी विधायकों और मंत्रियो से भी की अपील | |   मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर को कम करने एवं जनता को सहायता प्रधान करने के लिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अपनी वेतन राशि का 30 % भाग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया ! यह राहत कोरोना से संक्रमित मरीजों की मदद हेतु बनाया गया है ! मुख्यमंत्री 23 मार्च से मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने से लेकर 30 सितम्वर तक के मिलने वाले वेतन भत्ते की 30 % राशि,एक लाख चालीस हजार रूपए राहत कोष में जमा कर चुके है ! मुख्य मंत्री की अपील के बाद प्रदेश के सभी मंत्रियो ने भी अपने वेतन भत्ते का 30 फीसदी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया | मुख्यामंत्री जी ने शुक्रवार विडिओ कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी मंत्रीयो से चर्चा करने के दौरान कहा कि वह अपने अन्य अतिरिक्त खर्चो में कटौती कर मुख्य मंत्री राहत कोष में अपनी मदद दे ! साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण हेतु निःशुलक इंतजाम किये है ! ...

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को मिला,अयोध्या राम मंदिर निर्माण में शामिल होने का आमंत्रण,उमा भारती ने ट्वीट कर बताई,यह खबर | |

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को मिला,अयोध्या राम मंदिर निर्माण में शामिल होने का आमंत्रण | |  म ध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रही,उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि अयोध्या में हो रहे,राम मंदिर निर्माण के लिए उन्हें न्योता मिला है ! उमा भारती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है ! और साथ ही बताया कि अयोध्या की राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारी ने चार अगस्त की शाम को अयोध्या पहुंचने को कहा है,और साथ ही अयोध्या में छः अगस्त तक रहना होगा !अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन पांच अगस्त को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने वाला है ! अ योध्या राम मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर निर्माण से जुड़े लोगो को बुलाया जा रहा है ! अयोध्या निर्माण की तैयारियां लगभग अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है ! उमा भारती ने बताया कि वह तीस जून को ही अयोध्या गई थी,और बहा जाकर उंन्होने राम लल्ला के दर्शन भी किये,आरती में भाग भी लिया ! उनका कहना है,कि अब मुझे फिर से राम लल्ला के दर्शन करने का मौका मिलेगा !