फिर से बड़ी सोने की कीमत ,सोना 50 हजार और चांदी 61 हजार के पार |
सोने की कीमत में आया भारी उछाल:-
वायदा बाजार में सोने की मांग बढ़ाने के कारण सटोरियों से सोने की ज्यादा खरीदारी की,जिसके चलते सोने के भाव बढ़कर 50,418 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गई ! इसी तरह चांदी भी ज्यादा मांग के चलते 61,488 रूपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई ! मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 340 रूपए या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,418 रु प्रति 10 ग्राम हो गई ! जिसमे 6,771 लॉट के लिए कारोबार हुआ ! न्यूयॉर्क में सोना 0. 68 फीसदी की बढ़त के साथ 1,877.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है !
चांदी की कीमत में बढ़त:-
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितम्बर डिलेवरी के लिए चांदी की कीमत 373 रूपए या 0 .61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,488 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई ! जिसमे 14,156 लॉट के लिए कारोबार हुआ |
टिप्पणियाँ