15 दिनों से बिजली गुल महिलाओ और बच्चो का हाल हुआ बेहाल :-
लांबाखेड़ा स्थित बिजली विभाग में जमकर हुआ प्रदर्शन ,परेवाखेड़ा पत्लोंन में बिजली न होने से हुई बड़ी समस्या ,आचारपुरा पंचायत सरपंच के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
फोटो ए.एन चौकसे मोब.9827066324
"कोरोना से बाद में मरेंगे,बिजली न होने से पहले मरेंगे हम"ऐसा कहना उन महिलाओ का है जो उस गांव में रहती है जहां लगभग 15 दिनों से बिजली का कुछ अता पता नहीं है ! बच्चों और महिलाओ एवं अन्य ग्रामवासियो का बिजली न होने से बुरा हाल हो गया है ! लांबाखेड़ा विधुत विभाग में सरपंच सेक वव्लु के नेतृत्व में परेवाखेड़ा निवासीयो ने अपनी समस्याओ को लेकर जमकर प्रदर्शन किया,साथ ही जमकर नारेबाजी भी की,यहां लगभग 100 महिलाये अपने छोटे छोटे बच्चे को भी लेकर आई ! दो महिलाये प्रदर्शन करती हुए तबियत ख़राब होने के कारण बेहोश हो गई ! परेवाखेड़ा के निवासियों का कहना है लम्बे समय से बिजली न होने के कारण उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बच्चो की पड़े पढ़ाई भी रुक गई है,अंधेरा होने से कीट कीड़े सांप विच्छू आदि जीव जंतु का भी खतरा बढ़ गया है लोग अपने घरो की बिजली न होने के कारण सड़क पर बैठकर समय निकल रहे है और लम्बे समय से बिजली का इंतज़ार करते करते अब थक कर,बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है ! उनका कहना है की जब तक बिजली नहीं आएगी तब तक प्रदर्शन नहीं रुकेगा !
ग्राम निवासी नजमा,आनम,फिजा,सलमा कहना है की ये समस्या पहले भी हुई है ,बिजली विभाग द्वारा 6 - 6 महीनो में बिल आता है हर महीने बिल नहीं आता,एक साथ इतने महीनो का बिल आने से इक्कठा बिल भरना मुश्किल होता है इस तरह की परेशानीयो से परेशान होकर महिलाओ ने भी प्रशासन पर अपना गुस्सा जाहिर किया ! निवासी बस इसी उम्मीद में है की उन्हें बिजली मिले और हर महीने बिजली का बिल समय पर आये ! ताकि उन्हें और उनके परिवार को जिस समस्या का सामना करना पड़ रहा है वो न करना पड़े !
टिप्पणियाँ