एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का लोकापर्ण,पीएम मोदीजी ने किया, रीवा का अल्ट्रा सोलर प्लांट देश को समर्पित ||
रीवा का अल्ट्रा सोलर प्लांट देश को समर्पित,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी जुडी लोकापर्ण कार्यक्रम में | |
750 मेगावाट की क्षमता इस परियोजना की :-
यह दुनिया का सबसे बड़े सिंगल साइड सौर सयंत्र में से एक है ! गुड़ रीवा में स्थापित वृहद और ऊर्जा सयंत्र परियोजना 750 मेगावाट की है 1590 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित है ! सौर ऊर्जा प्लांट में कुल तीन इकाई है ! प्रत्येक इकाई में 250 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा है ! परियोजना से उत्पादित विधुत का 76% अंश प्रदेश की पावर मैनेजमेंट कंपनी और 24% दिल्ली मेट्रो को प्रदान किया जा रहा है !
प्रति यूनिट बिजली 2.97 रूपए :-
यह परियोजना इस मायने में भी महत्वपुर्ण है ! क्योकि प्रति यूनिट की तय दर 2 रूपये 97 पैसे है,जो कि अब तक की न्यूनतम दर है ! सोर परियोजना को पर्यावरण की दृष्टि से देखे तो रीवा सौर परियोजना से प्रतिवर्ष 15.7 लाख टन कार्बनडाइऑक्साइड के उर्तसजन को रोका जा रहा है ! जो 2 करोड़ 60 लाख पेड़ो को लगाने के बराबर है !
भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के रीवा में बने अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया |
लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रहलाद पटेल और उप्र की राजयपाल आनंदी बेन पटेल विडिओ कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़े ! पीएम मोदी ने कहा,कि इस सोलर प्लांट से मध्यप्रदेश साफ सुथरा और सस्ती बिजली वाला हब बन जायेगा ! इससे हमारे गरीब परिवारों ,किसानो ,आदिवासियो को लाभ होगा | सौर ऊर्जा आज ही नहीं,वल्कि 21 वी सदी का सबसे बड़ा माध्यम बनने जा रहा है ! साथ ही ये श्योर,प्योर और सिक्योर है !
टिप्पणियाँ