10 अगस्त के बाद होगी,आरजीपीवी की परीक्षा,परीक्षा करने के संबंध में प्रमुख सचिव देशमुख ने साधी चुप्पी | |
RGPV का बड़ा फैसला,10 अगस्त के बाद होंगे एग्जाम ||
भोपाल | | राजीव गाँधी प्रोधौगिकी विश्वविघालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराने पर प्रमुख सचिव देशमुख से चुप्पी साधी रखी है ! उनके द्वारा आरजीपीवी से परीक्षाओ का कार्यक्रम ले लिया है ! लेकिन परीक्षा कराने की अनुमति प्रदान नहीं की,जबकि यूजीसी 30 सितंबर तक परीक्षा कराने की एडवाइज जारी कर चूका है ! विश्वविघालय अनुदान आयोग के तहत आरजीपीवी ने अपनी परीक्षा कराने की तैयारी जमा कर रखी है ! कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये परीक्षा 10 अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती है ! 36 हजार स्टूडेन्ट्स की परीक्षा कराने के लिए आरजीपीवी ने कार्यक्रम को तैयार कर पीएस करलीन खोंगवार देशमुख को भेज दिया है ! यूजीसी द्वारा जारी एडवाइस के बाद भी पीएस देशमुख आरजीपीवी को परीक्षा कराने की स्वीकृति प्रदान नहीं कर रहे ! यूजीसी की एडवाइस आने के बाद आरजीपीवी ने प्रैक्टिकल 27 जुलाई और थॉयरी 4 से 13 अगस्त तक कराने का निर्णय लिया | पीएस देशमुख उक्त तिथि में परीक्षा नहीं कराना चाहती है ! इसलिए बह आरजीपीवी को परीक्षा कराने की अनुमति नहीं देरही है ! जानकारी के मुताबिक आरजीपीवी दूसरी बार जारी की गई तिथि में परीक्षा नहीं करा पायेगा ! ये परीक्षा 10 अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती है !
टिप्पणियाँ