कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान,विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने आज:-
राजधानी भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल छोला दशहरा मैदान में स्थित भोजन वितरण केंद्र का आज समापन हुआ !इस अवसर पर भोपाल शहर के डीआईजी इरशाद वली,एडिशनल एसपी दिनेश कौशल,मनु व्यास, सीएसपी लोकेंद्र सिन्हा ,टीआई आशीष भट्टाचार्य संग अन्य पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, नगर निगमकर्मी,पत्रकार बंधुओ का सम्मान किया जिसमे पृथ्वीराज सिंह, हरिभूमि जनलिस्ट ,दैनिक स्वदेश के जर्नलिस्ट ए.एन चौकसे एवं अन्य टी वी चैंनल के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया !
इस दौरान विगत 70 दिनों से निःशुल्क भोजन निर्माण कर रही, मातृशक्ति बहनो की स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल से स्वागत किया गया ! इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ,प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ,विभाग मंत्री राजेश साहू, विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल , विभाग संयोजक धीरज सिंह चौहान ,जगदीश कुशवाहा ,जिला अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ,जिला मंत्री मोहन सरदार ,जिला संयोजक अभिजीत सिंह राजपूत ,जिला सह मंत्री यपेन्द्र सिंह जादोन, राजकुमार चौरसिया ,सुनील सोनी ,सुरेश अहिरवार ,हिम्मत सिंह ,बलराम दुबे ,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे !
छोला मंदिर थाना प्रभारी आशीष भट्टाचर्या का सम्मान करते हुए,राजेश साहू | दूसरे चित्र में भोपाल डीआईजी इरशाद वली कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए !
फोटो ए एन चौकसे
टिप्पणियाँ