आश्रम की दीवार कुदकर भागे नाबालिक, सीसीटीवी में कैद हुआ सारा घटनाक्रम
मैनेजर से पूछताछ करती,पुलिस :-
फोटो ए.एन चौकसे
राजधानी भोपाल के हनुमानगंज इलाके में स्थित बाल निकेतन आश्रम में रहने बाले दो नाबालिक कल देर रात 12 फीट की दीवार कूदकर भाग गये ! घटना के समय आश्रम में चौकीदार भी मौजूद था ! पुलिस ने इस मामले का केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है ! हलाकि अभी पुलिस को सीसीटीवी कमरे की फुटेज नहीं मिली ! टीआई महिंद्रा सिंह ठाकुर के मुताबिक,बल निकेतन ट्रस्ट में बेसहारा बच्चो को पढ़ाने के अलावा उन्हें रखा भी जाता है ! बीती रात 11 और 16 बर्ष के बच्चे आश्रम की 12 फिट की दीवार कूद कर भाग गए ! पुलिस का कहना है कि नाबालिकों की तलाश में विशेष टीम बनाई जयेगी और जल्द ही उन्हें तलाश लिया जयेगा,फिलहार पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है !
टिप्पणियाँ