अनलॉक होते ही 11 दिनों में तेज़ी से बढ़े कोरोना के मरीज,553 नए मरीज
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉक डाउन,जो 1 जून से अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है ! इस दौरान 10 दिनों में ही शहर,में 553 नए कोरोना संक्रमण शहर मे मिले | 1 जून से जहाँ शहर में कुल 1531 मरीज मिले थे, बही 10 जून तक यह आकंड़ा 2084 पर पहुंच गया,जबकि इन दस दिनों में 394 लोग स्वस्थ भी हुए है ! राजधानी के सबसे संक्रमित क्षेत्र जहांगीराबाद ,मिसरोद ,मंगलवारा,में कोरोना की रफ़्तार धीमी हो रही है ! बही ऐशबाग ,टी.टी नगर,कोतवारी, कमलानगर, हनुमानगंज,टीला,जमालपुरा इलाको में मरीज तेज़ी से बढ़ रहे है ! अब ऐशबाग सबसे संक्रमित क्षेत्र हो गया है ! 1 जून तक शहर में 60 मरीजों की मौत हुई थी ! जबकि 11 जून तक 7 और मरीजों की मौत हो चुकी है !
टिप्पणियाँ