विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल ने गरीबो में बांटी भोजन सामग्री
विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल द्वारा,कोरोना विषाणु महामारी के दौरान लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही सामाजिक दान दाताओ बंधुओ के सहयोग से प्रतिदिन सेवा कि जा रही है ! जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरण का कार्य किया जा रहा है ! विभाग मंत्री रमेश साहू ने बताया कि, विश्व हिन्दू परिषद् बंजरग दल जिला वीर सावकर के जिला मंत्री मोहन सरदार ,प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ,अभिजीत सिंह राजपूत, पप्पू पालीवाल ,सुनील सोनी, हिम्मत सिंह, सुरेश अहिरवार, सोनू राजपूत, जीतेन्द्र अहिरवार एवं अन्य सदस्य तथा सामाजिक दान दाता बंधुओ के सहयोग से प्रतिदिन जरुरतमंदो लोगो को भोजन पैकेट वितरण करने का कार्य सेवा केंद्र छोला दशहरा मैदान पर प्रतिदिन किया जारहा है ! आज भोजन सामग्री किट एवं भोजन पैकेट जरूरतमंद लोगो को वितरित की गई है,ताकि कोई भी भूखा न रहे और जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी की आपदा से पुरा देश बहार निकल सके !
टिप्पणियाँ