फूलो की फसल नष्ट होने से किसानो की कमर टूटी ---
भोपाल राजधानी में बसे इस्लामनगर,ईटखेड़ी इत्यादि क्षेत्रो में फूलो की फसल बर्बाद होने से किसानो की कमर टूट गई है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर,ईटखेड़ी में फूलो की फसल बर्बाद हो गई है! फूलों में गुलाब,गेंदा,नौरंगा सहित अन्य फूलो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गये है ! यही नहीं ,गाजर तथा टमाटर की बिक्री न होने के कारण किसान जानवरों को खिला रहे है !
यहां के किसान मुकेश माली,छोटे राम माली सहित अन्य का कहना है कि लॉक डाउन के कारण शादी, विवाह जैसे मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से बंद है इसलिए फूलो की बिक्री न होने से भुखमरी की स्थिति निर्मित होगी है ! ऐसे में सरकार ने यदि आर्थिक रूप से मदद नहीं की या फूल माला वालो को छूट नहीं मिली ,तो कई परिवारों के सामने मौत को गले लगाने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचेगा !
AN CHOUKSEY PHOTO
टिप्पणियाँ