कोरोना वायरस : आइसक्रीम इंडस्ट्री को दस हजार करोड़ का नुकसान
कोविड19 महामारी कोरोना की बजह से इस साल गर्मी के मौसम में आइसक्रीम इंडस्ट्री को अनुमानित तौर पर 10,000 करोड़ का नुकसान हो सकता है ! पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च से अप्रैल के बीच आइसक्रीम सेल्स में 80 से 85 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है ! अमूल ,हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ,वडीलाल ,हैवमोर और मदर डायरी जैसे प्रमुख आइसक्रीम उत्पाक कंपनी, आमतौर पर अपनी सालाना कमाई का 40 फीसदी इनकम इसी दौरान करती है लेकिन, इस साल कोरोना वायरस की आंच इस पर भी दिखाई दे रही है ! हैवमोर आइसक्रीम के प्रबंध निर्देशक अनिघ दत्त ने कहा,हमारी रेवेन्यू एकदम नहीं है! हलाकि इस महामारी को लेकर हमे उम्मीद है कि हमारा देश बहुत बेहतर कर रहा है ! इस साल गरमी के मौसम का एक बड़ा हिस्सा ख़तम हो चूका है ! निश्चित तौर पर इससे हमारे रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ेगा ! अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी का कहना है की घर ले जाकर खाने वाले आइसक्रीम की मांग में तेजी से कमी आई है ! लॉक डाउन के दौरान भी लोग आइसक्रीम टब्स और ब्रिक्स खरीद रहे है !
टिप्पणियाँ