कोरोना से जंग में भोपाल के राजा भाई निभा रहे अपना फर्ज, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग द्वारा बांटी राशन सामग्री :-
फोटो ए.एन चौकसे मोब.9827066324
राजधानी भोपाल के छोला दशहरा मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,समाजसेवी संगठन द्वारा मजदूरों और गरीब जरुरतमंद परिवारों को मदद दी जा रही है ! अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग द्वारा 23 मार्च से लगातार आठ सौ से एक हजार, महिला पुरुषो एवं बच्चो को भोजन पैकेट निरंतर वितरित किये जा रहे है ! जिसमे मुख्य सहयोगी राजा भाईया,पतिराम,अशोक गौर,नंदू भाई ,सुदीप नामदेव ,पवन सौलंकी ,संजय चौरसिया जी ,द्वारा निरंतर सेवा की जारही है ! एवं कुछ गरीब माताओ, बहनो,भाईयो और बच्चो को कपड़े,जुते,मास्क भी लगातार उपलब्ध कराये जा रहे है !
टिप्पणियाँ