कोरोना महामारी :- लॉक डाउन के चलते विधायक कृष्णा गौर ,नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित पचौरी एवं अन्य साथी कार्यकर्ताओ ने बांटे राशन -
विधायक कृष्णा गौर ने बांटे राशन के पैकेट :-
राजधानी,भोपाल के भानपुर मंडल के वार्ड 72 में स्थित गौर शादी हॉल में ब्राहण और निर्धन परिवारों को गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर,भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्याक्ष सुमित पचौरी के द्वारा राशन सामग्री बांटी गई ! इस अवसर पर विधायक कृष्णा गौर ने बहा लोगो को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिये समाजिक दुरी और सभी लोगो को मास्क लगाकर सावधानी बरतने पर जोर दिया ! बही भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने भी इस महामारी काल में क्षमतानुसार समाज में असहाय लोगो की मदद करने की बात बहा मौजूद लोगो से की,इस अवसर पर पूर्व पार्षद तुलसा वर्मा ,सुबोध साहू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ! राशन पैकेट के वितरण के दौरान सामाजिक दुरी व् संक्रमण से बचने संबंधित सभी नियमो का पालन भी किया गया!
टिप्पणियाँ