ब्रिटेन में 80 दिन में 2225 विदेशी नागरिको की मौत, मृतको में सबसे ज्यादा भारतीय शामिल
लंदन : न्यूज़ ,पूरी दुनिया में अपना कहर बरसा रहा, कोरोना वायरस से ब्रिटेन में पिछले 80 दिनों में 2225 दूसरे देशो के नागरिको की मौत हुई है ! सबसे ज्यादा भारतीय शामिल है ! राष्ट्रीय स्वाथ्य सेवा [एनएचएस] ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है ! कि ब्रिटेन 418 भारतीय, 404 कैरेबियाई 292 पाकिस्तानी नागरिको की मौत हुई है ! ब्रिटेन में रह रहे दूसरे देशो के लोगो अश्वेत,एशियाई और अल्पसंख्यक जातीय समूह कहा जाता है ! एनएचएस रिपोट के अनुसार ब्रिटेन में 17 अप्रैल तक कोरोना वायरस से 13,918 लोगो की मौत हुई ! जिसमे 16.2 फीसदी गैर ब्रिटिश यानि बीएएमई के लोग है !
टिप्पणियाँ