पेट्रोल पर 10, डीजल पर 13 रु. उत्पाद शुल्क बढ़ा !
न्यूज़ | पेट्रॉल पर 10रू,डीजल पर 13 रु.उत्पाद शुल्क बढ़ा ! केंद्र ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपया और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपया, प्रति लीटर बढ़ा दिया ! इस बढ़ोतरी का असर ग्राहकों को नहीं पड़ेगा ! यह अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के हिसाब से एडजेस्ट हो जाएगी !
सितंम्बर तक भर सकेंगे अब सालाना जीएसटी रिटर्न |
कोरोना की वजह से उपजी परिस्तिथियों में सरकार ने कारोबारियों को बड़ी रहत दी ! सरकार ने वित्त वर्ष 2018 -2019 बार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख तीन महीने आगे बढ़ा दी है ! अब व्यापारी सितंबर,2020 तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे !
टिप्पणियाँ