छोला रोड ,पुठठामील स्थित क्षेत्र में पुलिस अधिकारी ASI DP सिंह अहिरवार एवं पुलिस कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को समझाइश।।।
बाहन चालकों को समझाइश :-
भोपाल | शहर में लॉक डाउन के चलते,भोपाल शहर की रोड पर पहले की तरह वाहनों की चहल पहल होने लगी ! लॉक डाउन के चलते पुलिस भी चौक चौराहे पर मुस्तैद है ! शहर के पुठठामील रोड पर दोपहिया वाहनों को समझाइश देती पुलिस इसी बीच चलानी कार्यवाही करते हुए पुलिसकर्मियो को देख,भोपाल DIG भी रुक कर ड्यूटी पर तेहनत ASI DP अहिरवार से चर्चा करते दिखाई दिए |
टिप्पणियाँ