भारतीय वैज्ञानिको ने विकसित की कोरोना की दवा,शुरू हुआ मानव परीक्षण:-
दुनिया भर में तबाही मचा रहे, कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिक रात दिन जुटे हुए है, इस बीच भारतीय वैज्ञानिको को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ! दावा किया जारहा है,कि एक ऐसी दवा जिसका उपनाम एमवीडब्ल्यू रखा गया है,विकसित कर ली गई है ! जिससे कोरोना संक्रमण का इलाज संभव है ! इस दवा का मानव परीक्षण एम्स दिल्ली और भोपाल के साथ पीजीआई चंडीगढ़ में शुरू कर दिया है ! भारत सरकार से अनुमति मिल जाने के बाद इसका प्रयोग 50 ऐसे मरीजों पर किया जायेगा,जिनकी स्थिति बेहद गंभीर है ! और वे वेंटिलेटर पर है,लेकिन प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल नहीं हुआ है वैज्ञानिक देखेंगे,कि इन रोगियों पर दवा की क्या प्रतिक्रिया है !
दूसरे चरण में 4000 ऐसे रोगियों की हालत ज्यादा ख़राब नहीं है, उन्हें भी दवा खिलाई जाएगी ! उनकी प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता पर शोध किया जायेगा !
तीसरे चरण में जांचेंगे असर
तीसरे चरण में 500 ऐसे लोगो को यह दवा दी जाएगी जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए है ! उन्हें ये दवा खिलाकर देखा जायेगा,कि इस दवा के असर से क्या उनकी प्रतिरोधक क्षमता इतनी मजबूत हुई है, की कोरोना का असर उन पर न हो ! यह टेस्ट पूरी तरह सफल रहा, तो वैक्सीन बनने के पहले ही मौतो पर अंकुश लग सकता है ! सीएसआईआर निदेशक जनरल शेखर मंडे ने कहा कि अभी तो वैक्सीन बनने में काफी समय लग सकता है ,लिहाजा इस दवा का टेस्ट इस आधार पर किया जा रहा है ,कि कोरोना संक्रमण होने पर रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाए !
टिप्पणियाँ