सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना महामारी के मुश्किल समय में श्रीराम दल एवं कुशवाहा जैविक कृषि फार्म द्वारा बांटी नि:शुल्क सब्जियाँ 

नि :शुल्क बांटी हरी सब्जियाँ ,कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में श्रीराम दल के अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा ने दी अपनी सहायता :- रा जधानी भोपाल के केची छोला के निवासी हेमंत कुशवाहा द्वारा घर घर जाकर हरी सब्जिया बांटी गई ! कोरोना जैसी महामारी जिस तरह से म.प्र के जिलों फैल चुकी है ! और ऐसे मुश्किल समय में सब अपने अपने घरो में बंद हो गये है! ऐसे में श्रीराम दल के प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा द्वारा अपने क्षेत्र में घर घर जाकर सब्जियाँ,फल, ब्रेड, दाल वितरित कि, हेमंत का कहना है,कि वह अपने वाहन से बैरसिया रोड जाकर सब्जियां लाये ! साथ ही उन्होने इस महामारी में सावधानी वरतने और समय समय हैंड वॉश और सेनिटाइज़र का इस्तमाल करने की सलाह दी ! और साथ ही ये भी कहा,कि हमे जितना हो सके गरीबो और वेसहाराओ की मदद करना चाहिये ! 

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला वीर सावरकार व्यामशाला भोजन निर्माण एवं वितरण

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला वीर सावरकार छोला दशहरा मैदान,व्यामशाला भोजन निर्माण एवं वितरण      भो पाल छोला दशहरा मैदान में प्रतिदिन शाम छह बजे से भोजन वितरण किया गया है ! विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मोहन सरदार जिला मंत्री बजरंग दल,दिलीप खण्डेलबाल ,संतु बाबा,अभिनीत सिंह राजपूत ,सुनील सोनी,सुरेश अहिरवार,आदि द्वारा भोजन वितरण किया गया |  

कोरोना से जंग में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग द्वारा बांटी राशन सामग्री :-

कोरोना से जंग में भोपाल के राजा भाई निभा रहे अपना फर्ज, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग द्वारा बांटी राशन सामग्री :- फोटो ए.एन चौकसे मोब.9827066324  रा जधानी भोपाल के छोला दशहरा मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,समाजसेवी संगठन द्वारा मजदूरों और गरीब जरुरतमंद परिवारों को मदद दी जा रही है ! अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग द्वारा 23 मार्च से लगातार आठ सौ से एक हजार, महिला पुरुषो एवं बच्चो को भोजन पैकेट निरंतर वितरित किये जा रहे है ! जिसमे मुख्य सहयोगी राजा भाईया,पतिराम,अशोक गौर,नंदू भाई ,सुदीप नामदेव ,पवन सौलंकी ,संजय चौरसिया जी ,द्वारा निरंतर सेवा की जारही है ! एवं कुछ गरीब माताओ, बहनो,भाईयो और बच्चो को कपड़े,जुते,मास्क भी लगातार उपलब्ध कराये जा रहे है ! 

टूटी सोशल डिस्टेंसिग :- खुद मंत्रीगढ़ नहीं कर रहे,सोशल डिस्टेंसिंग के बनाये नियम का पालन|

टू टी सोशल डिस्टेंसिंग- रायसेन जिले के काँग्रेसियो के भाजपा में शामिल होने पर आयोजित कार्यक्रम :- प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ मंच पर चढ़े मंत्री ,प्रभुराम चौधरी समर्थक कार्यकर्ता। | दूसरे चित्र में कांग्रेस कार्यकर्ता का,भाजपा में आने वाले मंत्रीयो का स्वागत करते [सी एम] शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्माजी |   

लॉक डाउन:- 22 मार्च से निरंतर,लगातार योगदान देते हुए ||

भो पाल |  भोपाल VIP रोड स्थित करवाला पर,गरीब बेसहारा महिलाओ और बच्चो को भोजन के पैकेट वितरण करते हुए तथा दूसरे चित्र में हमीदिया रोड पर बेजुबान जानवरो को चावल की खीर एवं बिस्किट खिलते वरिष्ठ समाजसेवी राजेशमिश्रा।।      

छोला रोड ,पुठठामील स्थित क्षेत्र में पुलिस अधिकारी ASI DP सिंह अहिरवार एवं पुलिस कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को समझाइश।।।

बाहन चालकों को समझाइश :-  भो पाल | शहर में लॉक डाउन के चलते,भोपाल शहर की रोड पर पहले की तरह वाहनों की चहल पहल होने लगी ! लॉक डाउन के चलते पुलिस भी चौक चौराहे पर मुस्तैद है ! शहर के पुठठामील रोड पर दोपहिया वाहनों को समझाइश देती पुलिस इसी बीच चलानी कार्यवाही करते हुए पुलिसकर्मियो को देख,भोपाल DIG भी रुक कर ड्यूटी पर तेहनत ASI DP अहिरवार से चर्चा करते दिखाई दिए |      

लॉक डाउन 4.0 के बाद फिर शुरू होगी हवाई सेवा,सोमवार से चलेगी भोपाल -दिल्ली के बीच फ्लाइट

   एयरलाइन्स न्यूज़ /  सोमवार से चलेगी भोपाल - दिल्ली के बीच फ्लाइट रा ज धानी भोपाल | लॉक डाउन 4.0 के बाद केंद्र सरकार की नीति के तहत राजधानी से करीब 62 दिनों बाद फ्लाइट चलेंगी ! सोमवार से राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट से दिल्ली के बीच दो फ्लाइटें चलेंगी ! एयरइंडिया और इंडिगो एयरलाइन्स दोनों की एक-एक फ्लाइटें चलेंगी !यह यात्रियों के लिये सुविधाजनक रहेगी ! 

कोरोना महामारी :- लॉक डाउन के चलते विधायक कृष्णा गौर ,नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित पचौरी एवं अन्य साथी कार्यकर्ताओ ने बांटे राशन -

विधायक कृष्णा गौर ने बांटे राशन के पैकेट :- रा जधानी,भोपाल के भानपुर मंडल के वार्ड 72 में स्थित गौर शादी हॉल में ब्राहण और निर्धन परिवारों को गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर,भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्याक्ष सुमित पचौरी के द्वारा राशन सामग्री बांटी गई ! इस अवसर पर विधायक कृष्णा गौर ने बहा लोगो को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिये समाजिक दुरी और सभी लोगो को मास्क लगाकर सावधानी बरतने पर जोर दिया ! बही भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने भी इस महामारी काल में क्षमतानुसार समाज में असहाय लोगो की मदद करने की बात बहा मौजूद लोगो से की,इस अवसर पर पूर्व पार्षद तुलसा वर्मा ,सुबोध साहू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ! राशन पैकेट के वितरण के दौरान सामाजिक दुरी व् संक्रमण से बचने संबंधित सभी नियमो का पालन भी किया गया!     

भोपाल,चार इमली स्थित क्षेत्र में,CID पुलिस कर्मी पिंकी शर्मा गरीबो को भोजन एवं मास्क बांटते हुए !  

भोपाल,चार इमली स्थित क्षेत्र में,CID पुलिस कर्मी पिंकी शर्मा गरीबो को भोजन एवं मास्क बांटते हुए !   फोटो ए.एन चौकसे  

फूलो की फसल नष्ट होने से किसानो की कमर टूटी 

फूलो की फसल नष्ट होने से किसानो की कमर टूटी --- भो पाल राजधानी में बसे इस्लामनगर,ईटखेड़ी इत्यादि क्षेत्रो में फूलो की फसल बर्बाद होने से किसानो की कमर टूट गई है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर,ईटखेड़ी में फूलो की फसल बर्बाद हो गई है! फूलों में गुलाब,गेंदा,नौरंगा सहित अन्य फूलो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गये है ! यही नहीं ,गाजर तथा टमाटर की बिक्री न होने के कारण किसान जानवरों को खिला रहे है ! यहां  के किसान मुकेश माली,छोटे राम माली सहित अन्य का कहना है कि लॉक डाउन के कारण शादी, विवाह जैसे मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से बंद है इसलिए फूलो की बिक्री न होने से भुखमरी की स्थिति निर्मित होगी है ! ऐसे में सरकार ने यदि आर्थिक रूप से मदद नहीं की या फूल माला वालो को छूट नहीं मिली ,तो कई परिवारों के सामने मौत को गले लगाने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचेगा !   AN CHOUKSEY PHOTO 

विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल ने गरीबो में बांटी भोजन सामग्री 

विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल ने गरीबो में बांटी भोजन सामग्री  विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल द्वारा,कोरोना विषाणु महामारी के दौरान लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही सामाजिक दान दाताओ बंधुओ के सहयोग से प्रतिदिन सेवा कि जा रही है ! जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरण का कार्य किया जा रहा है ! विभाग मंत्री रमेश साहू ने बताया कि, विश्व हिन्दू परिषद् बंजरग दल जिला वीर सावकर के जिला मंत्री  मोहन सरदार ,प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ,अभिजीत सिंह राजपूत, पप्पू पालीवाल ,सुनील सोनी, हिम्मत सिंह, सुरेश अहिरवार, सोनू राजपूत, जीतेन्द्र अहिरवार एवं अन्य सदस्य तथा सामाजिक दान दाता बंधुओ के सहयोग से प्रतिदिन जरुरतमंदो लोगो को भोजन पैकेट वितरण करने का कार्य सेवा केंद्र छोला दशहरा मैदान पर प्रतिदिन किया जारहा है ! आज भोजन सामग्री किट एवं भोजन पैकेट जरूरतमंद लोगो को वितरित की गई है,ताकि कोई भी भूखा न रहे और जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी की आपदा से पुरा देश बहार निकल सके !

भारतीय वैज्ञानिको ने विकसित की कोरोना की दवा ,शुरू हुआ मानव परीक्षण

भारतीय वैज्ञानिको ने विकसित की कोरोना की दवा,शुरू हुआ मानव परीक्षण:-   दुनिया भर में तबाही मचा रहे, कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिक रात दिन जुटे हुए है, इस बीच भारतीय वैज्ञानिको को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ! दावा किया जारहा है,कि एक ऐसी दवा जिसका उपनाम एमवीडब्ल्यू रखा गया है,विकसित कर ली गई है ! जिससे कोरोना संक्रमण का इलाज संभव है ! इस दवा का मानव परीक्षण एम्स दिल्ली और भोपाल के साथ पीजीआई चंडीगढ़ में शुरू कर दिया है ! भारत सरकार से अनुमति मिल जाने के बाद इसका प्रयोग 50 ऐसे मरीजों पर किया जायेगा,जिनकी स्थिति बेहद गंभीर है ! और वे वेंटिलेटर पर है,लेकिन प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल नहीं हुआ है वैज्ञानिक देखेंगे,कि इन रोगियों पर दवा की क्या प्रतिक्रिया है ! दूसरे चरण में 4000 ऐसे रोगियों की हालत ज्यादा ख़राब नहीं है, उन्हें भी दवा खिलाई जाएगी ! उनकी प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता पर शोध किया जायेगा ! तीसरे चरण में जांचेंगे असर तीसरे चरण में 500 ऐसे लोगो को यह दवा दी जाएगी जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए है ! उन्हें ये दवा खिलाकर देखा जायेगा,कि इस दवा के असर...

देश में कोरोना से संबधित एक्टिव केस, मप्र एवं भारत के कुछ इस तरह देखे गए !

देश में एक्टिव केस, गुरुवार 7 मई 2020 तक के कुछ इस प्रकार देखे गए !                                    भारत                             मध्यप्रदेश    लोग पॉजिटिव            51,435                                      3149 लोग स्वस्थ हुए          15,000                                       1099 लोगो की मौत            1,702                                         185        

खबरे,पेट्रोल एवं जीएसटी से संबधित

पेट्रोल पर 10, डीजल पर 13 रु.  उत्पाद शुल्क बढ़ा ! न्यूज़ | पेट्रॉल पर 10रू,डीजल पर 13 रु.उत्पाद शुल्क बढ़ा ! केंद्र ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपया और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपया, प्रति लीटर बढ़ा दिया ! इस बढ़ोतरी का असर ग्राहकों को नहीं पड़ेगा ! यह अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के हिसाब से एडजेस्ट हो जाएगी !   सितंम्बर तक भर सकेंगे अब सालाना जीएसटी रिटर्न | कोरोना की वजह से उपजी परिस्तिथियों में सरकार ने कारोबारियों को बड़ी रहत दी ! सरकार ने वित्त वर्ष 2018 -2019  बार्षिक जीएसटी रिटर्न  भरने की तारीख तीन महीने आगे बढ़ा दी है ! अब व्यापारी सितंबर,2020 तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे !  

लॉक डाउन के चलते एलआईसी घर खरीदने के लिए, दे रही सस्ते लोन की सुविधा

खबरें | एलआईसी ने बताया की नए खरीदारों के लिए होम लोन की ब्याज दर घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दी गई है ! लॉक डाउन की बजह से सब कुछ ठप पड़ा है ! लेकिन आप अगर घर खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए सही वक्त है ! दरअसल,कई बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीयो ने होम लोन पर ब्याज की दर कम कर दी है ! इस कड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का नाम भी जुड़ा है ! ये कंपनी ग्राहकों को सस्ता लोन दे रही है ! एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने बताया कि 800 या इससे अधिक सिबिल स्कोर वाले नए खरीदारों के लिए होम लोन की ब्याज दर घटाकर 7. 5 प्रतिशत कर दी गई है ! अभी तक ये ब्याज दर 8.10 प्रतिशत थी ! अलग अलग रकम के आधार पर ब्याज  दर में बदलाव होता है !  रिजर्व बैंक ने नकदी की उपलब्धता बढ़ाने हेतु उपाय किये |  कंपनी के प्रबंधक निर्देशक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा ,रिजर्व बैंक ने सिस्टम में नकदी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पर्याप्त उपाय किये है ! हमे भी कम ब्याज दरो पर पैसे मिल रहे है ! ग्राहक अपने मौजूदा टर्म इंश्योरेंस या नई सिंगल टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को लोन के साथ जोड़ते है तो उन्हे ब...

जन्मदिवस मनाया,और भी यादगार

राजधानी | भोपाल में समाजसेवी राजेश मिश्राजी के जन्मदिन के अवसर पर उन्होने  भोपाल बस स्टैंड पर गरीबो और असहाये लोगो के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया ! मिश्राजी  द्वारा हर रोज लॉक डाउन के चलते भोपाल शहर के भिन्न भिन्न इलाको में रोज भोजन वितरित किया जारहा है ! 

कोरोना कहर : ब्रिटेन में 80 दिन में  2225 विदेशी नागरिको की मौत, मृतको में सबसे ज्यादा भारतीय 

ब्रिटेन में 80 दिन में  2225 विदेशी नागरिको की मौत, मृतको में सबसे ज्यादा भारतीय शामिल  लंदन : न्यूज़ ,पूरी दुनिया में अपना कहर बरसा रहा, कोरोना वायरस से ब्रिटेन में पिछले 80 दिनों में 2225 दूसरे देशो के नागरिको की मौत हुई है !  सबसे ज्यादा भारतीय शामिल है ! राष्ट्रीय स्वाथ्य सेवा [एनएचएस] ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है ! कि ब्रिटेन  418 भारतीय, 404 कैरेबियाई  292 पाकिस्तानी नागरिको की मौत हुई है ! ब्रिटेन में रह रहे दूसरे देशो के लोगो अश्वेत,एशियाई और अल्पसंख्यक जातीय समूह कहा जाता है ! एनएचएस रिपोट के अनुसार ब्रिटेन में 17 अप्रैल तक कोरोना वायरस से 13,918 लोगो की मौत हुई ! जिसमे 16.2 फीसदी गैर ब्रिटिश यानि बीएएमई के लोग है !

कोरोना वायरस : ''आइसक्रीम इंडस्ट्री को दस हजार करोड़ का भारी नुकसान ''

कोरोना वायरस : आइसक्रीम इंडस्ट्री को दस हजार करोड़ का नुकसान कोविड19 महामारी कोरोना की बजह से इस साल गर्मी के मौसम में आइसक्रीम इंडस्ट्री को अनुमानित तौर पर 10,000 करोड़ का नुकसान हो सकता है ! पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च से अप्रैल के बीच आइसक्रीम सेल्स में 80 से 85 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है ! अमूल ,हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ,वडीलाल ,हैवमोर और मदर डायरी जैसे प्रमुख आइसक्रीम उत्पाक कंपनी, आमतौर पर अपनी सालाना कमाई का 40 फीसदी इनकम इसी दौरान करती है लेकिन, इस साल कोरोना वायरस की आंच इस पर भी दिखाई दे रही है ! हैवमोर आइसक्रीम के प्रबंध निर्देशक अनिघ दत्त ने कहा,हमारी रेवेन्यू एकदम नहीं है! हलाकि इस महामारी को लेकर हमे उम्मीद है कि हमारा देश बहुत बेहतर कर रहा है ! इस साल गरमी के मौसम का एक बड़ा हिस्सा ख़तम हो चूका है ! निश्चित तौर पर इससे हमारे रेवेन्यू पर  बड़ा असर पड़ेगा ! अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी  का कहना है की घर ले जाकर खाने वाले आइसक्रीम की मांग में तेजी से कमी आई है ! लॉक डाउन के दौरान भी लोग आइसक्रीम टब्स और ब्रिक्स खरीद रहे है !