कोरोना महामारी के मुश्किल समय में श्रीराम दल एवं कुशवाहा जैविक कृषि फार्म द्वारा बांटी नि:शुल्क सब्जियाँ
नि :शुल्क बांटी हरी सब्जियाँ ,कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में श्रीराम दल के अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा ने दी अपनी सहायता :- रा जधानी भोपाल के केची छोला के निवासी हेमंत कुशवाहा द्वारा घर घर जाकर हरी सब्जिया बांटी गई ! कोरोना जैसी महामारी जिस तरह से म.प्र के जिलों फैल चुकी है ! और ऐसे मुश्किल समय में सब अपने अपने घरो में बंद हो गये है! ऐसे में श्रीराम दल के प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा द्वारा अपने क्षेत्र में घर घर जाकर सब्जियाँ,फल, ब्रेड, दाल वितरित कि, हेमंत का कहना है,कि वह अपने वाहन से बैरसिया रोड जाकर सब्जियां लाये ! साथ ही उन्होने इस महामारी में सावधानी वरतने और समय समय हैंड वॉश और सेनिटाइज़र का इस्तमाल करने की सलाह दी ! और साथ ही ये भी कहा,कि हमे जितना हो सके गरीबो और वेसहाराओ की मदद करना चाहिये !