कोरोना के कारण अपराध और दुर्घटना भी लॉकडाउन
प्रधान मंत्री द्वारा कोरोना वारस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन किया गया ! इस दौरान लोगो को घरों से निकलने की मनाही है ! लोग जरुरी सामान के लिए भी परेशान हो रहे है ! लेकिन लॉक डाउन के कुछ सुखद असर भी हुए है,लॉक डाउन के चलते अपराधियों का भी लॉक डाउन हो गया है ! सड़क पर भीड़ कम होने के कारण दुर्घटना भी नहीं होरही !
चिकित्सा हेल्थ केयर द्वार शुक्रबार को जारी आकड़े के मुताबिक दुर्घटना में 70 फीसदी तक की कमी है !15 मार्च से 31 मार्च तक के आकड़े के मुताबिक मारपीट ,सड़क दुर्घटना और शराब से संबधित मामलों में कमी आई है ! शहर में लॉक डाउन के दौरान कोई गंभीर अपराध नहीं हुआ, सड़क पर गाड़िया नहीं चल रही,चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है ! 15 मार्च से 21 मार्च के बीच शहर में सड़क दुर्घटना के 127 मामले सामने आये थे ! लेकिन 22 मार्च से 31 मार्च तक नौ दिनों में यह मामले घटकर 44 हो गए ! इसमे भी सिर्फ एक ही गंभीर रूप से घायल था !
टिप्पणियाँ