भोपाल, रिपोटर हेमंद राठौर गुरुदारा प्रबंधक परमवीर सिंह वजीर से बार्तालाप करते हुए!
भोपाल| राजधानी स्थित हमीदिया रोड स्थित गुरुदारा प्रबंधक कमेटी द्वारा महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन के दौरान 23 मार्च से लगातार गरीब और बेसहारा लोगो को 4 हजार भोजन के पैकेट वितरित किये जाते है! जिसमे 500 पैकेट नगर निगम के सहयोग से बांटे जाते है! इसी कड़ी में शनिवार को कमेटी के सेवादारों द्वारा रमजान माह के पहले रोजे पर अफ्तारी के लिए फल का वितरण भी किया गया !इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर ,हरविंदर सिंह ,परविंदर सिंह,जसविंदर सिंह,सत्यपाल सिंह सहित कमेटी के कई सेवादार मौजूद रहे!
टिप्पणियाँ