सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिर से लिया कोरोना ने, एक नए क्षेत्र को अपनी चपेट में

 लीलावती हॉस्पिटल को बनाया, कोरोनटाइन सेंटर राजधानी | भोपाल ईटखेड़ी क्षेत्र के लम्बाखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई ! पॉजिटिव आने के बाद ही 15 दिनों से संपर्क में रहने वाले लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया | जिसमे मंगलवार को 30 से 35  लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया ! साथ ही ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के ही कोला में करीब 30 से 35 लोगो का कोरोना सैम्पल टेस्ट लिया गया ! लम्बाखड़े में संक्रमित परिवार का घर सील किया गया ,एवं लोगो की आवाजाही को रोका ! इस अवसर पर थाना प्रभारी अंतिमा समाधिया सहित पटवारी सौरभ मालवीय एवं  स्वास्थ्य  विभाग के लोग मौजूद रहे ! ए.एन चौकसे  फोटो  

लॉक डाउन में भी नहीं रुक रही जनता I

भोपाल I प्रदेश में चलते लॉक डाउन के कारण शहर की लगभग सारी सड़के एवं रस्ते बंद कर दिए गए है! जिसके कारण जनता कुछ इस प्रकार जुगाड करके रस्ते बनाने की कोशिश करती दिखाई दी ! 

कम नहीं हो रहा समाजसेवियों का सेवा का जूनून

ए.एन चौकसे फोटो  कम नहीं हो रहा समाजसेवियों का सेवा का जूनून  राजधानी भोपाल के नादरा बसस्टैंड पर हलबा पूरी वितरण करते हुए समाज सेवी राजेश मिश्रजी के साथ फोटो जर्नलिस्ट पृथ्वी राज सिंह व फोटो जर्नलिस्ट ए.एन चौकसे |    

गुरुदारा प्रबंध कमेटी

भोपाल, रिपोटर हेमंद राठौर गुरुदारा प्रबंधक परमवीर सिंह वजीर से  बार्तालाप करते हुए!  भोपाल|  राजधानी स्थित हमीदिया रोड स्थित गुरुदारा प्रबंधक कमेटी द्वारा महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन के दौरान 23 मार्च से लगातार गरीब और बेसहारा लोगो को 4 हजार भोजन के पैकेट वितरित किये जाते है! जिसमे 500 पैकेट नगर निगम के सहयोग से बांटे जाते है! इसी कड़ी में शनिवार को कमेटी के सेवादारों द्वारा रमजान माह के पहले रोजे पर अफ्तारी के लिए फल का वितरण भी किया गया !इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर ,हरविंदर सिंह ,परविंदर सिंह,जसविंदर सिंह,सत्यपाल सिंह सहित कमेटी के कई सेवादार मौजूद रहे! 

लॉक डाउन में दिखाई दी बाल सेवा

भोपाल ! शहर में लॉक डाउन के कारण रात दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी छोला थाना ,केची छोला में ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी को एक छोटी सी बच्ची  सेवा के भाव से चाय एवं पानी देती हुई ! 

मास्क लगाओ कोरोना भगाओ

A N CHOUKSEY PHOTO   राजधानी भोपाल में कोरोना  संक्रमण के चलते प्रदेश बसियो को सुरक्षित रखने हेतु मास्क का बहुत बड़ा योगदान है ! लेकिन गरीबी के चलते कई बेसहारा और गरीब लोग मास्क खरीदने के लिए सक्षम नहीं है ऐसे समय में अपनी योग्यता के बलबूते पर महाशक्ति केंद्र ( गैस रहत शेड क्र. 17 द्रारका नगर  भोपाल ) द्वारा मास्क बनाकर गरीबो एबं जरुरतमंदो को बांटे जाते है ! इनके इस सहयोग के लिए  इनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है ऐसे समय में हमारे देश को ऐसे ही नागरिको की जरूरत है! 

सीएसपी ने वृद्ध की मदद कर की मिसाल कायम

 राजधानी भोपाल टी.टी नगर  सीएसपी उमेश तिवारी समाजसेवी बनकर सामने आये !शुक्रवार शाम को करीव 4 :30 बजे भदभदा चौराह पर सीएसपी उमेश तिवारी भृमण पर थे तब देखा की बुजुर्ग रास्ते में चलते चलते अचानक गिर गए सीएसपी द्वारा अपनी गाड़ी रोककर तत्काल उनको मदद दी गई उनको पानी पिलाया ,बुजुर्ग ने बताया की बह दवाई लेने अस्पताल गए थे ! फिर उनके निवास स्थान ग्राम मुगलिया छाप से संपर्क कर उनके परिजनों को सुचना दी गई अर्थात 108 एम्बुलेंस बुलाकर उनका इलाज भी  कराया !     

लोक स्वास्थ्य एबं परिवार कल्याण विभाग

आवश्यक सूचना कोरोना सबधित -: यही आपको सर्दी जुकाम है तो घर से न निकले !  लोक स्वास्थ्य सेवा कॉल सेंटर नम्बर 104 डायल करे !  चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक होने पर दवाइया भी निशुल्क आपके घर पहुंचाई जाएगी ! लोक स्वास्थ्य एबं परिवार कल्याण विभाग ,मध्यप्रदेश 

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल योगदान

फोटो ए.एन चौकसे मोब. 9827066324    विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला वीर सावरकर द्वारा छोला  दशहरा मैदान व्याम शाला में  भोजन निर्माण करते हुए ,पहले चित्र में भोजन निर्माण करते हुए सहयोगी मोहन सरदार जिला मंत्री ,अभिनीत सिंह ,राजपूत,सुनील  सोनी प्रखंड सहमंत्री सुरेश अहिरवार प्रखंड सयोजक ,विजेंद्र सिंह परिहार सोनू राजपूत ,हेमंत सिंह,अरविन्द्र कुशवाहा ,शिवराज सिंह ,सुभाष चौकसे    राजधानी भोपाल में लॉक डाउन के चलते गरीबो एवं बेसहारा मजदुरो को बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा दूध एबं भोजन वितरित किया गया ! केची छोला ,उड़िया बस्ती , शिव नगर ,आदर्श नगर ,द्वारका नगर ,खजांची बैग,श्री राम नगर कॉलोनी,कृष्णा नगर,लव कुश लॉज आदि स्थानों पर भोजन वितरित किया गया !  

लॉक डाउन के 20 वे दिन समाजसेवी योगदान

  PHOTO AN CHOUKSEY राजधानी भोपाल में आज लॉक डाउन के २० वे दिन पर समाज सेवी राजेश मिश्रा जी द्वारा पुलिस मुख्यालय के बाहर  एक निर्धन महिला को भोजन वितरित करते हुए ! एबं  भोपाल सरोजनी नायडू कॉलेज के बाहर कुत्तो को भोजन करते हुआ ! 

समाज सेवी बंदुओं का योगदान

photo AN chouksey  समाज सेवी राजेश मिश्रा जी के द्रारा सिंधी कॉलोनी , भोपाल टाकीज , एम पी नगर, और अन्य स्थानो पर इस मुश्किल समय में अपना योगदान देते हुए ! एवम कई अन्य  समाजसेवी बंदु भी  पशुओ ,जानबरो ,एबम अन्य जीवो को भोजन करते हुए अपना योगदान  इस प्रकार दे रहे है !

'लॉक डाउन से घर में छिपे चोर बदमाश'

कोरोना के कारण अपराध और दुर्घटना भी लॉकडाउन  प्रधान मंत्री द्वारा कोरोना वारस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन किया गया ! इस दौरान लोगो को घरों से निकलने की मनाही है ! लोग जरुरी सामान के लिए भी परेशान हो रहे है ! लेकिन लॉक डाउन के कुछ सुखद असर भी हुए है,लॉक डाउन के चलते अपराधियों का भी लॉक डाउन हो गया है ! सड़क पर भीड़ कम होने के कारण दुर्घटना भी नहीं होरही ! चिकित्सा हेल्थ केयर द्वार शुक्रबार को जारी आकड़े के मुताबिक दुर्घटना में 70 फीसदी तक की कमी है !15 मार्च से 31 मार्च तक के  आकड़े के मुताबिक मारपीट ,सड़क दुर्घटना और शराब से संबधित मामलों में कमी आई है ! शहर में लॉक डाउन के  दौरान कोई गंभीर अपराध नहीं हुआ, सड़क पर गाड़िया नहीं चल रही,चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है ! 15 मार्च से 21 मार्च के बीच शहर में सड़क दुर्घटना के 127 मामले सामने आये थे ! लेकिन 22 मार्च से 31 मार्च तक नौ दिनों में यह मामले घटकर 44 हो  गए ! इसमे भी सिर्फ एक ही गंभीर रूप से घायल था !   

LOCK DOWN 19th DAY

  फोटो  ए.एन चौकसे  मोब न. 9827066324  लॉक डाउन का 19 वा दिन  राजधानी भोपाल में लॉक डाउन के चलते समाज सेवी राजेश मिश्रा जी ने सुल्तानिया हॉस्पिटल के सामने फुटपात पर गरीब मजदुर को भोजन वितरण करते हुए ! 

प्रकृति सौन्दर्य

प्रदुषण कम तो बीमारी कम  गांधी मेडिकल कॉलेज के श्वांस रोग बिशेषज्ञा डॉ. पराग शर्मा बताते है, की लॉक डाउन से लोगो की सेहत पर भी  अच्छा असर हुआ है ! प्रदुषण कम होने के चलते इस बार साँस के मरीजो  की संख्या कम हो गई है! उन्होने बताया साफ हवा के कारण दमा,गले की दिक्कत,फेफड़ो की समस्या जैसे मामले कम हो गए है !

GO CORONA GO

A.N CHOUKSEY  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के आग्रह पर पांच अप्रैल रात ९ बजे ! दिया और मोबाईल फ़ोन की लाइट जलाते हुए रौशनी करते हुए भोपाल वासी !  

INTERSTING FACT