लीलावती हॉस्पिटल को बनाया, कोरोनटाइन सेंटर राजधानी | भोपाल ईटखेड़ी क्षेत्र के लम्बाखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई ! पॉजिटिव आने के बाद ही 15 दिनों से संपर्क में रहने वाले लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया | जिसमे मंगलवार को 30 से 35 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया ! साथ ही ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के ही कोला में करीब 30 से 35 लोगो का कोरोना सैम्पल टेस्ट लिया गया ! लम्बाखड़े में संक्रमित परिवार का घर सील किया गया ,एवं लोगो की आवाजाही को रोका ! इस अवसर पर थाना प्रभारी अंतिमा समाधिया सहित पटवारी सौरभ मालवीय एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे ! ए.एन चौकसे फोटो